टेनिस : ब्रिस्बेन इंटरनेश्नल के दूसरे दौर में पहुंचे किर्गियोस

  • Follow Newsd Hindi On  

 ब्रिस्बेन, 1 जनवरी (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस ने मंगलवार को अच्छी शुरुआत करते हुए ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।

 किर्गियोस ने पहले दौर में अमेरिका के खिलाड़ी रेयान हैरिसम को मात दी।


समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, किर्गियोस ने हैरिसन को दो घंटे और आठ मिनट तक चले मुकाबले में 7-6(5), 5-7, 7-6(5) से हराया।

जीत के बाद एक बयान में किर्गियोस ने कहा, “मैं जानता था कि यह मैच काफी मुश्किल होने वाला है। हालांकि, मैं यह भी जानता था कि मेरे शॉट मुझे आगे तक ले जाएंगे। मैं अगले दौर में प्रवेश कर काफी खुश हूं।”

वर्ल्ड नम्बर-8 किर्गियोस का सामना अगले दौर में फ्रांस के खिलाड़ी जेरेमी चार्डी से होगा।


जेरेमी ने अपने पहले दौर के मैच में जर्मनी के जैन लेनार्ड स्ट्रफ को 4-6, 6-3, 6-4 से मात दी थी।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)