टेनिस : डब्ल्यूटीए फाइनल्स में ओसाका, बार्टी की संघर्षपूर्ण जीत

  • Follow Newsd Hindi On  

शेनझेन (चीन), 28 अक्टूबर (आईएएनएस)| जापान की नाओमी ओसाका और आस्ट्रेलिया की एश्लेग बार्टी ने रविवार को यहां डब्ल्यूटीए फाइनल्स के रेड ग्रुप में अपने-अपने मुकाबले जीत लिए। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ओसाका ने वर्ल्ड नंबर-6 चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा को दो घंटे 39 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6, 4-6, 6-4 से मात दी। ओसाका की यह लगातार 11वीं जीत है।

वहीं, वर्ल्ड नंबर-1 बार्टी ने पहला सेट हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनसिक को 5-7, 6-1, 6-2 से पराजित किया। बेलिंडा दूसरे सेट के दौरान चोटिल हो गई और फिर इसके लिए ट्रेनर को बुलाना पड़ा।


डब्ल्यूटीए फाइनल्स टूर्नामेंट में विश्व एकल रैंकिंग की शीर्ष आठ महिला खिलाड़ी भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट राउंड रोबिन आधार पर खेला जा रहा है और इसमें दो ग्रुप हैं। प्रत्येक ग्रुप में एक और दो स्थान पर रहने वाली खिलाड़ी सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी।

टूर्नामेंट की मौजूदा चैंपियन एलिना स्वितोलिना को वर्ल्ड नंबर-2 कैरोलिना प्लिस्कोवा, सिमोना हालेप और बियांसा एंड्रस्कू के साथ पर्पल ग्रुप में रखा गया है।

टूर्नामेंट में युगल मुकाबले भी खेले जा रहे हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)