टेनिस : इस्केंटल चैलेंजर के फाइनल में हारे रामनाथन

  • Follow Newsd Hindi On  

बर्लिन, 8 नवंबर (आईएएनएस)। भारत के पुरुष टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन को रविवार को इस्केंटल चैलेंजर के फाइनल में सातवीं सीड सेबास्टियन कोरडा के हाथों 6-4, 6-4 से हार का सामना करना पड़ा है।

यह कोरडा का किसी भी स्तर पर पहला पेशेवर खिताब है। इसी के साथ उन्होंने 100 एटीपी अंक हासिल कर लिए हैं। रामनाथन ने 60 अंक अपने खाते में डाले हैं।


अपना 26वां जन्मदिन बना रहे रामनाथन ने छह ऐस, नौ डबल फॉल्ट लगाए। यह मैच एक घंटे 23 मिनट चला।

20 साल के कोरडा ने रामनाथन से नौ अंक ज्यादा लिए और पांच ब्रेकप्वाइंट में से तीन अपने नाम करने में सफल रहे।

हार के बाद भी यह रामनाथन का इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।


–आईएएनएस

एकेयू/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)