टेनिस : ज्वेरेव ने नडाल को हरा पेरिस मास्टर्स में बनाई जगह

  • Follow Newsd Hindi On  

पेरिस, 8 नवंबर (आईएएनएस)। जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्पेन के राफेल नडाल को मात दे कर फाइनल में प्रवेश किया।

ज्वेरेव ने शनिवार को नडाल को 6-4, 7-5 से हरा लगतार 12वीं जीत हासिल की। यह नडाल के खिलाफ उनकी दूसरी जीत है।


टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर ज्वेरेव के हवाले से लिखा गया, उनके खिलाफ खेलना आसान नहीं है। इस बात को रिकार्ड भी बयां करते हैं। इस मैच से पहले मैं उनके खिलाफ पांच में से एक मैच जीता था। इसलिए मैं काफी खुश हूं कि मैं एक बार फिर मास्टर्स सीरीज के फाइनल में जगह बना सका। यह अच्छा है और कल का मैच एक और मुश्किल मैच होने वाला है।

नडाल 2007 के बाद से पहली बार पेरिस मास्टर्स के फाइनल में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उस समय डेविड नालबोनडियन ने उन्हें हराया था।

नडाल ने ज्वेरेव के बारे में कहा, मुझे लगता है कि वह शानदार खेल रहे हैं। वह लगातार दो टूर्नार्मेंट जीत चुके हैं और यहां अच्छा खेल रहे हैं।


फाइनल में ज्वेरेव का सामना रूस के डेनिल मेदवेदेव से होगा।

नडाल ने अपने खेल के बारे में कहा, पूरे टूर्नामेंट के दौरान मेरा नजरिया सही रहा। मैंने हर मैच में प्रतिस्पर्धा करने के बारे में सोचा।

–आईएएनएस

एकेयू-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)