टेनिस : नडाल, एंड्रेस्कू ने जीता रोजर्स कप

  • Follow Newsd Hindi On  

मॉन्ट्रियल, 12 अगस्त (आईएएनएस)| स्पेन के राफेल नडाल और कनाडा की बियान्का एंड्रेस्कू ने यहां अपने-अपने वर्ग में रोजर्स कप का खिताब जीता। पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में नडाल ने रूस के डेनिल मेदवेदेव को मात देकर अपना खिताब बचाया। वर्ल्ड नंबर-2 स्पेनिश खिलाड़ी ने फाइनल में दमदार प्रदर्शन करते हुए सीधे सेटों में 6-3, 6-0 से जीत दर्ज की। 

दोनों खिलाड़ियों के बीच यह एकतरफा मुकाबला केवल 70 मिनट तक चला। नडाल ने कुल पांचवीं बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीता है।


उन्होंने कहा, “मुझे अभी और सीखना है। मैं अगले साल विभिन्न मैचों में खेलने के लिए नई चीजें सीखकर आऊंगा। मेदवेदेव बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन कुछ दिन बाकी दिनों से अच्छे होते हैं।”

महिला एकल वर्ग के फाइनल में अमेरिका की सेरेना विलियम्स चोट के कारण रिटायर हो गई जिसके कारण एंड्रेस्कू को खिताब मिला।

सेरेना के रिटायर होने के समय पहले सेट में कनाडाई खिलाड़ी 3-1 से आगे चल रही थी।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)