टेनिस : ओरलांडो ओपन के फाइनल में हारे गुणनस्वेरन

  • Follow Newsd Hindi On  

ओरलांडो (अमेरिका), 23 नवंबर (आईएएनएस)। भारत के पुरुष टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणनस्वेरन को ओरलांडो ओपन के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

चौथी सीड प्रजनेश को अमेरिका को ब्रैंडन नाकाशीमा के हाथों 3-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा।


31 साल के प्रजनेश को पिछले एक सप्ताह में लगातार दूसरी बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में हारकर उपविजेता से संतोष होना पड़ा है। उन्हें पिछले सप्ताह ही कैरी चैलेंजर के फाइनल में भी हारकर उपविजेता से संतोष करना पड़ा था।

अपने इस प्रदर्शन के बाद प्रजनेश एटीपी टूर रैकिंग में 137 वें स्थान से 128वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारतीय रैंकिंग में उन्होंने सुमित नागल को खिसकाकर पुरुष एकल रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।

इस बीच, 19 साल के नाकाशामी चैलेंजर खिताब जीतने वाले सबसे युवा अमेरिकी खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले अमेरिका के फ्रांसिस टियाफोए ने 2017 में सबसे कम में चैलेंजर खिताब जीता था।


–आईएएनएस

ईजेडए/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)