टेनिस : सिंगापुर ओपन के पहले दौर में हारे रामनाथन

  • Follow Newsd Hindi On  

सिंगापुर, 22 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन को यहां सिंगापुर ओपन एटीपी 250 टूर्नामेंट के अपने पहले ही दौर के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

रामनाथन को एक कड़े मुकाबले में अमेरिका मूल के जापानी खिलाड़ी टारो डेनियल से 3-6, 7-6(3), 3-6 से हार झेलनी पड़ी।


भारतीय पुरुष एकल वर्ग के तीसरे रैंक के खिलाड़ी रामनाथनअपने से 80 रैंकिंग ऊपर के खिलाड़ी डेनियल से करियर में दूसरी बार भिड़े।

रामनाथन बाद में पूरव राजा के साथ जोड़ी बनाकर पुरुष युगल वर्ग के मुकाबले में दक्षिण कोरिया के सूनवो कुआन और जापान के यासुताका उचियामा के खिलाफ खेलेंगे।

इस बीच, चोट के कारण लगभग ढाई साल बाद टेनिस में वापसी कर रहे युकी भांबरी जीवन नेदुचेझियान के साथ जोड़ी बनाकर चौथी सीड ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी मैथ्यू एबडेन और जॉन-पैट्रिक स्मिथ के खिलाफ खेलेंगे।


एन श्रीराम बालाजी और स्विटजरलैंड के लुका मार्गरालो की जोड़ी का सामना सिंगापुर की जोड़ी शहीद आलम और रॉय हॉब्स से जबकि अनुभवी रोहन बोपन्ना बेन मैक्लाक्लन के साथ जोड़ी बनाकर वेनेजुएला के लुइस डेविड मार्टिनेज और स्पेन के डेविड वेगा हेर्नांडीज की जोड़ी का सामना करेंगे।

–आईएएनएस

ईजेडए-जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)