थाईलैंड : आपातकालीन उपयोग के लिए साइनोवैक वैक्सीन को मिली मंजूरी

  • Follow Newsd Hindi On  

बैंकॉक, 23 फरवरी (आईएएनएस)। थाईलैंड ने साइनोवैक बायोटेक के कोविड-19 वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है। इससे देश के लिए बुधवार को चीनी बायोफार्मास्युटिकल फर्म से अपना पहला वैक्सीन शिपमेंट प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, देश के खाद्य और औषधि प्रशासन (एफडीए) ने आपातकालीन उपयोग के लिए साइनोवैक वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। थाई एयरवेज अंतर्राष्ट्रीय विमान से इस वैक्सीन की पहली खेप बुधवार सुबह बैंकॉक के सुवर्णभूमि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने वाली है। मंगलवार को थाईलैंड के उप-प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री अनुतिन चरनवीरकुल ने इसकी पुष्टि की।


अनुतिन ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एफएडी का जो अनुमोदन पत्र पोस्ट किया है, उसके अनुसार साइनोवैक वैक्सीन की मान्यता एक वर्ष के लिए होगी।

एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा इस वैक्सीन की आपूर्ति का निरीक्षण करने के लिए हवाई अड्डे पर जाएंगे।

प्रयुत ने सोमवार को कहा कि वह देश के उन सबसे पहले लोगों में से हो सकते हैं जो साइनोवैक वैक्सीन लगवाएंगे।


रोग नियंत्रण विभाग के अनुसार, साइनोवैक वैक्सीन सबसे पहले मेडिकल वर्कर्स, कोविड-19 रोगियों के संपर्क में आने वाले लोग, कुछ पुरानी बीमारियों वाले लोग और 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों को लगाई जाएगी।

–आईएएनएस

एसआरएस-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)