थाईलैंड : गरीबी उन्मूलन में चीन के साथ सहयोग को मजबूत करने की उम्मीद

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। हाल ही में थाईलैंड-चीन अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन सहयोग और आर्थिक विकास संगोष्ठी बैंकाक में आयोजित हुई। इसमें उपस्थित थाईलैंड के सभी प्रतिनिधियों ने कहा कि चीन ने पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार गरीबी उन्मूलन के लक्ष्य को पूरा किया और गरीबी उन्मूलन में चीन की उपलब्धियों ने दुनिया भर का ध्यान आकर्षित किया। चीन के गरीबी उन्मूलन अनुभव सीखने लायक हैं।

यह संगोष्ठी थाईलैंड-चीन पत्रकार संघ और थाईलैंड-चीन सांस्कृतिक और आर्थिक संघ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गयी है। थाईलैंड स्थित चीनी दूतावास, थाईलैंड के राष्ट्रीय अनुसंधान संस्थान के बेल्ट एंड रोड अनुसंधान केंद्र, थाईलैंड के वाणिज्य मंत्रालय, थाईलैंड के कृषि मंत्रालय, चीन और थाईलैंड के उद्यमों, मीडिया व थिंकटैंक के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।


थाइलैंड के उप वाणिज्य मंत्री संसर समालपा ने संगोष्ठी में गरीबी उन्मूलन में चीन के अनुभव से सीखें और थाईलैंड की गरीबी उन्मूलन प्रगति को बढ़ाएं शीर्षक भाषण दिया। उन्होंने कहा कि चीन सरकार ने अपने 2020 में गरीबी उन्मूलन के लक्ष्य को पूरा किया। गरीबी उन्मूलन में चीन के बहुत से सफल अनुभव हैं और थाईलैंड व चीन को पूर्ण गरीबी उन्मूलन में आदान-प्रदान और सहयोग को मजबूत करना चाहिए।

थाईलैंड स्थित चीनी दूतावास के अंतरिम कार्यदूत यांग शिन ने चीन के गरीबी उन्मूलन अनुभव और भविष्य की योजना शीर्षक भाषण दिया, जिसमें गरीबी उन्मूलन में चीन की उपलब्धियों का परिचय दिया गया।

उन्होंने कहा कि चीन घरेलू गरीबी की समस्याओं को हल करने के दौरान दक्षिण-दक्षिण सहयोग और बेल्ट एंड रोड के सहनिर्माण को बढ़ावा देने के जरिए गरीबी उन्मूलन में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ाता है और वैश्विक गरीबी उन्मूलन कार्य में योगदान देता हैं। चीन थाईलैंड के साथ गरीबी उन्मूलन में सहयोग बढ़ाने और लोगों को लाभ पहुंचाने को तैयार है।


संगोष्ठी में चीनी मीडिया ग्रुप द्वारा चीन के गरीबी उन्मूलन पर निर्मित एक वृत्तचित्र भी चलाया गया।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)