थाईलैंड में कोरोना के रोजाना मामलों में रिकॉर्ड इजाफा

  • Follow Newsd Hindi On  

बैंकॉक, 4 जनवरी (आईएएनएस)। थाईलैंड में सोमवार को कोरोनावायरस से संक्रमण के 745 नए मामले दर्ज हुए हैं, जोकि दिन के सर्वाधिक मामले हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, अब यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8,439 हो गई है।

इसकी जानकारी सेंटर फॉर कोविड-19 सिचुएशन एडमिनिस्ट्रेशन (सीसीएसए) ने दी।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, नए मामलों में 729 मामले स्थानीय संक्रमण के हैं, जिसमें से 577 मामले म्यांमार के प्रवासी श्रमिकों के हैं जो बैंकॉक के निकट प्रांत सामुत सखोन में रहते हैं। जहां पिछले महीने से कोरोना मामले बढ़े हैं। बचे हुए 16 मामले क्वारंटीन सुविधा में पाए गए हैं।

थाईलैंड में कोरोना के कुल 8,439 मामलों में से 6,379 मामले स्थानीय प्रसारण से हुए हैं।

अब तक यहां कुल 4,352 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, थाईलैंड में कोरोनावायरस से अब तक 65 मौतें हो चुकी हैं।


–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)