ठाकरे परिवार सहित मोदी के शपथ-ग्रहण में शामिल होंगे

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 29 मई (आईएएनएस)| शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी रश्मि और बेटे आदित्य के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में गुरुवार को शामिल हो सकते हैं। सूत्रों ने बुधवार को यह संकेत दिया।

 शिवसेना इस समय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में दूसरा सबसे बड़ा घटक दल है। शिवसेना के लोकसभा में कुल 18 सांसद हैं, और तीन सदस्य राज्यसभा में हैं।


इसके अलावा महाराष्ट्र में दोनों दल लगभग 30 सालों से गठबंधन साझेदार हैं और दूसरी बार राज्य की सत्ता में हैं। 2014 में संक्षिप्त अवधि के लिए दोनों अलग-अलग थे। मौजूदा सरकार से पहले दोनों दल 1995-1999 के दौरान सत्ता में थे।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)