Bihar BEd CET 2020 date: सितम्बर में इस तारीख से होगी बीएड प्रवेश परीक्षा, जानें कब जारी होंगे एडमिट कार्ड

  • Follow Newsd Hindi On  
The B.Ed entrance exam will be held from this date in September

Bihar BEd CET 2020 date: बिहार के बीएड कॉलेजों (BEd Colleges) में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा आगामी 22 सितंबर 2020 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड 15 सितंबर 2020 को जारी किए जाएंगे।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद परीक्षा टेस्ट के आधार पर ही लेने का फैसला किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने पांच दिनों का मौका दिया था। इसके बाद पूरी तैयारी के साथ बीएड प्रवेश परीक्षा के नोडल प्रभारी ने कोर्ट में प्रतिवेदन सौंपा। अबकी बार इस परीक्षा में शामिल होने के लिए सवा लाख छात्रों ने आवेदन किया है।


बिहार की स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करने और केवल प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के ही बीएड कॉलेजों में दाखिला लेने से सम्बंधित एक अनुमति याचिका सुप्रीमकोर्ट में दाखिल की थी।

जिसके संबंध में सुप्रीमकोर्ट ने स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी को प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की अनुमति प्रदान कर दी है। जबकि बिहार के निजी बीएड कॉलेज संघ, दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा का विरोध कर रहे थे। संघ का कहना था कि बीएड कॉलेजों में दाखिले मेरिट के आधार पर किए जाने चाहिए।

सुप्रीमकोर्ट ने संघ की दी गई दलीलों को ख़ारिज करते हुए प्रवेश परीक्षा की अनुमति प्रदान कर दी है। बिहार बीएड 2020 की प्रवेश परीक्षा के लिए बनाए गए स्टेट नोडल अधिकारी के मुताबिक परीक्षा से सम्बंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्हीं के मुताबिक परीक्षा से एक हफ्ते पहले यानि 15 सितम्बर को प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट जारी कर दिए जाएंगे।


आपको बता दें कि प्रवेश परीक्षा के दो दिन बाद प्रोविजनल ‘आंसर की’ जारी की जाएगी और परीक्षा के 30 दिनों के भीतर परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा। 22 सितंबर को होने वाली इस प्रवेश परीक्षा में करीब 01 लाख 22 हजार 331 अभ्यर्थी करीब 200 परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश परीक्षा देंगे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)