The Family Man Trailer: मिडिल क्लास आदमी कैसे करता है देश की रक्षा, देखें मनोज वाजपेयी की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ का ट्रेलर

  • Follow Newsd Hindi On  
Manoj Bajpayee said that self doubt is something that every artist goes through

The Family Man Trailer: अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) एक नई ओरिजिनल वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ लेकर आ रहा है। आज ‘द फैमिली मैन’ का ट्रेलर (The Family Man Trailer) लॉन्च कर दिया गया है। यह रोजमर्रा की घटनाओं पर आधारित वेब सीरीज है। इसमें दिखाया गया है कि श्रीकांत तिवारी नामक एक मिडिल क्लास आदमी कैसे सबसे छुपाकर सरकारी जासूस या इंटेलिजेंस एजेंट की नौकरी करता है। इस सीरीज में मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) मुख्य भूमिका में हैं जो एक फेमिली मैन होते हुए भी जासूस का किरदार निभा रहे हैं।  श्रीकांत अपनी परिवार और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों में सामंजस्य बिठाने की कोशिश करते नजर आते हैं।

‘द फैमिली मैन’ के ट्रेलर में देश के दुश्मनों को मात देने की जद्दोजहद के साथ एक मिडिल क्लास आदमी की आम जिंदगी के संघर्ष की झलकियां दिखती हैं। श्रीकांत नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी की बेहद गोपनीय शाखा के लिए काम करते हैं। उनका काम देश में बड़े पैमाने पर होने वाले आतंकी हमलों को नाकामयाब करना है।


पार्टी सॉन्ग ‘घुंघरू’ में दिखी ऋतिक रोशन और वाणी कपूर की सुपरहिट केमिस्ट्री, देखें वीडियो

इस रोमांचक ड्रामा थ्रिलर सीरीज को (स्त्री, गो, गोवा गॉन और शोर इन द सिटी) फेम राज और डीके ने निर्मित किया है। दो बार के नेशनल फिल्म अवॉर्ड विजेता मनोज वाजपेयी पहली बार किसी डिजिटल प्लेटफॉर्म की वेब सीरीज में नज़र आएंगे। ट्रेलर को देखने के बाद ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि ये वेब सीरीज लोगो को खूब पसंद आएगी। साथ ही मनोज वाजपेयी की एक और दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। मनोज वाजपेयी के साथ राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त अभिनेत्री प्रियामणि भी इस वेबसीरीज से अपना डिजिटल डेब्यू करेंगी।

‘द फैमिली मैन’ में फिल्म इंडस्ट्री के और भी कई कलाकार दिखाई देंगे। इसमें गुल पनाग, शारिब हाशमी, नीरज यादव, शरद केलकर, संदीप किशन, दर्शन कुमार, सन्नी हिंदुजा और श्रेया धनवंतरी समेत अन्य कलाकार शामिल हैं। यह वेब सीरीज 20 सितंबर से अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होगी।

देखें द फैमिली मैन का ट्रेलर (The Family Man Trailer)



खुश हूं कि पद्मश्री की घोषणा के बाद किसी ने आलोचना नहीं की : मनोज वाजपेयी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)