पुलिस के लिए परेशानी का सबब बना बकरा, कोर्ट पहुंच सकता है मामला

  • Follow Newsd Hindi On  
The goat became a trouble for the police

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक बकरे ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है। यहां प्रवीण के हीरा नाम के बकरे को कोई घर से खोलकर ले गया और इसके बाद बकरा चोरी की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस बकरे की तलाश में जुटी है। इंदौर के भंवरकुआं थाना इलाके में गणेश नगर के मकान नंबर 11 में प्रवीण ने एक बकरा पाल रखा था।

हिंदुस्तान में छपी खबर के मुताबिक ये वाकया मंगलवार का है। रात में घर के बाहर बंधे बकरे को चोरी होने के बाद से प्रवीण ने पुलिस को इसकी सूचना दी। बकरा चोरी की जानकारी मिलने के बाद परिवार के अन्य सदस्यों ने आसपास इलाके में बकरे को ढूंढना शुरू किया, लेकिन काफी खोजबीन करने के बाद भी बकरा नहीं मिला।


इसके बाद प्रवीण ने थक हारकर चोरी की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने भी  इस मामले इलाके में रहने वाले आसपास लोगों से बात की। पुलिस को आसपास के लोगों ने बताया कि प्रवीण के घर पर एक बकरा था जो कि सुबह से गायब है। सोशल मीडिया पर इस खबर के आते ही यूजर्स ने भी पुलिस का जमकर माखौल उड़ाया।

आपको बता दें इससे पहले यूपी में अखिलेश सरकार दौरान एक एक मंत्री की भैंस चोरी हो जाने पर पुलिस को खूब मशक्कत करनी पड़ी थी। कुछ ऐसा ही वाकया राजस्थान में भी घटा था। मंत्री राजेन्द्र राठौड़ के कुत्ते के गायब होने के बाद पुलिस की परेड हुई और अब मध्यप्रदेश की पुलिस बकरा ढूंढ रही है।

अभी तक बकरा चोरी की घटना के बारे में किसी तरह का कोई सुराग नहीं मिला। अब लोगों की निगाह इस बात पर हैं कि क्या पुलिस गुमशुदा बकरे को खोज पाएगी या नहीं। फरियादी को भी अब चोरी का बकरा लेने के लिए न्यायालयी प्रक्रिया का ही पालन भी करना होगा। यदि चोरी का बकरा मिल भी जाता है और पुलिस जब्ती करती है तो न्यायालय के समक्ष ही बकरे को सुपुर्द किया जाएगा।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)