IPL 2020: आईपीएल के शुरूआती चरण का मजा होगा किरकिरा, एक हफ्तें क्वारेंटीन में रहेंगे टूर्नामेंट के सबसे कीमती खिलाड़ी

  • Follow Newsd Hindi On  
The most valuable player of the tournament will be in Quarantine for one week upon reaching UAE

IPL 2020: आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज होने में अब एक महीने से भी कम का समय बाकी रह गया है। ऐसे में ज्यादातर खिलाड़ी अपनी तैयारियों के लिए यूएई पहुंच चुके हैं। लेकिन पिछले काफी दिनों से इस बात को लेकर माथापच्ची जारी थी कि जब तक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पहुंचेंगे, तब तक आईपीएल के कई मैच हो चुके होंगे।

ऐसे में एक सवाल ये उठ रहा था कि क्या इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को यूएई आने पर क्वारेंटीन किया जाएगा। अब इस मसले पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के चेयरमैन संजीव चूरीवाला ने अपने बयान में कहा कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को यूएई आने पर क्वारेंटीन में नहीं रखा जाना चाहिए।


दरअसल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को क्वारेंटीन किए जाने पर कई फ्रेंचाजियों ने ऐतराज जताया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन के लिए यूएई पहुंचने वाले खिलाड़ियों को 6 दिन के क्वारेंटीन में रहना अनिवार्य है। जिस वजह से कई फ्रेंचाइज के मैनजमेंट ये नहीं चाहता कि उन्हें अपने स्टार खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरना पड़ा।

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में फ्रेंचाइजी मालिक ने कहा, “ये बाद में आने वाले खिलाड़ियों के लिए अनिवार्य क्यों नहीं किया जा रहा है कि उन्हें एक हफ्ते क्वारेंटीन में रहना होगा? नियम सभी के लिए बराबर होने चाहिए।”आरसीबी के चेयरमैन के बयान के पीछे तुक ये था कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सीमित ओवर फॉर्मेट सीरीज 16 सितंबर को खत्म हो जाएगी।

ऐसे में अगर खिलाड़ी 17 या 18 सितंबर तक भी यूएई पहुंचते हैं और फिर उन्हें एक हफ्ते के क्वारेंटीन में रखा जाता है तो वो टूर्नामेंट के शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे। उनका मानना है कि इंग्लैंड में होने वाली सीरीज के दौरान खिलाड़ी बायो सिक्योर बबल में ही रहेंगे तो फिर यूएई आने पर उन्हें क्वारेंटीन करने की कोई जरूरत नहीं है।


इस पर एक दूसरी टीम से जुड़े सूत्र ने कहा, “हम भी यूएई जाने से पहले भारत में क्वारेंटीन में रहे लेकिन हम नियमों को मानकर यूएई में फिर एक हफ्ते के क्वारेंटीन पर जा रहे हैं। ये सभी के लिए होना चाहिए।” हालांकि बीसीसीआई ने पहले ही आठों फ्रेंचाइजियों को पत्र भेजकर साफ कर दिया कि क्वारेंटीन का नियम सभी सदस्यों के लिए बराबर है।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के कुल 29 खिलाड़ी आठ आईपीएल टीमों का हिस्सा हैं, जिसमें डेविड वार्नर, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, स्टीव स्मिथ और इस साल के रिकॉर्ड रकम हासिल करने वाले पैट कमिंस शामिल हैं। इसका सबसे ज्यादा नुकसान राजस्थान को होगा जिसे बटलर, स्मिथ और आर्चर जैसे खिलाड़ियों के बिना शुरुआत के कुछ मैच खेलने होंगे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)