ये हैं देश के सबसे गरीब सांसद: मात्र 34 हजार रुपए है संपत्ति

  • Follow Newsd Hindi On  
ये हैं देश के सबसे गरीब सांसद: मात्र 34 हजार रुपए है संपत्ति

महंगे होते चुनाव और चुनाव में होने वाले खर्चों को लेकर भारतीय चुनाव की काफी आलोचना होती है। यह भी कहा जाता के आम आदमी की भूमिका लोकसभा और विधानसभा के चुनावों में महज एक मतदाता की रह गई है। वह चुनने का हक तो रखता है मगर चुनाव में होने वाले बड़े खर्च के कारण खुद के चुने जाने की संभावना बहुत कम रहती है। मगर यह बात पूरी तरह सच नहीं है। चुनावों पर नजर रखने वाली संस्था ADR के एक अध्ययन ने देश के सांसदों की आर्थिक स्थिति पर एक रिपोर्ट जारी की है।

भाजपा नेता और राजस्थान की सीकर लोकसभा सीट से सांसद सुमेधानंद देश के सबसे गरीब सासंद हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स(ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक सुमेधानंद के पास महज 34 हजार रुपए हैं। इसमें से 30 हजार रुपए कैश है, जबकि 4 हजार रुपए पंजाब नेशनल बैंक में जमा है।


हरियाणा के रोहतक में जन्मे सरस्वती ने 2014 में अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के प्रताप सिंह जाट को करीब 2.39 लाख वोटों से हराया था। भाजपा ने एक बार फिर उन्हें सीकर से प्रत्याशी बनाया है। सरस्वती कहते हैं कि मैं एक संन्यासी हूं। मेरी कोई संपत्ति, जायदाद, परिवार कुछ भी नहीं है। उन्होंने बताया कि मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता हूं। मेरी कोई उम्मीदें नहीं है और न ही मुझे पैसों की जरूरत है। सिर्फ एक जोड़ी कपड़ों और भोजन की आवश्यकता है।

फिर से बनें उम्मीदवार

भाजपा ने एक बार फिर से सुमेधानंद को सीकर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। हालांकि भाजपा के ही नेता सुमेधानंद को फिर से टिकट न देने का दबाव बना रहे थे। ऐसा इसलिए क्योंकि विधानसभा चुनाव में सीकर जिले से भाजपा ने एक भी सीट नहीं जीती थी।

लोसकभा में खर्च की 24 करोड़ रुपए

सुमेधा नंद ने अपनी लोकसभा सीट में 24 करोड़ रुपए विकास कार्यों को खर्च किए हैं। साथ ही प्याज के उत्पादन के मुद्दे को लोक सभा में उठाया था। सुमेधा नंद एक हिंदू संत है, जो आर्य समाज के संत हैं। उन्होंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रैजुएशन किया है।


टीडीपी के जयदेव सबसे अमीर

ADR की रिपोर्ट के अनुसार तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के सांसद जयदेव गल्ला सबसे अमीर सांसद हैं, जिनकी संपत्ति 683 करोड़ रुपये है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के झारग्राम से सांसद उमा सरेन (तृणमूल कांगेस) दूसरी सबसे गरीब सांसद हैं।


UP: वोट मांगने गए भाजपा सांसद हुए लोगों के गुस्से का शिकार, गाड़ी पर किया पथराव

भाजपा को 2017-18 में अज्ञात स्रोतों से 553 करोड़ रुपये मिले : एडीआर

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)