PUBG Mobile India: जल्द धूम मचाने आ रहा है PUBG Mobile India, इस दिन लॉन्च होगा Trailer

  • Follow Newsd Hindi On  
PUBG Mobile India: पबजी मोबाईल इंडिया की वेबसाइट लाइव, जानें भारत में कब आएगा ऐप

PUBG Mobile India:  इंडिया में PUBG Mobile की जल्द वापसी होने वाली है। इस बार यह पबजी मोबाइल इंडिया (PUBG Mobile India) नाम से आने वाला है। कंपनी ने इस गेम का इंतजार कर रहे फैंस को एक और गुड न्यूज दी है। पबजी कॉर्पोरेशन ने घोषणा किया है कि, वह पबजी मोबाइल इंडिया के ट्रेलर के साथ तैयार है।

इसका मतलब कंपनी जल्द इस गेम का ट्रेलर लॉन्च करने वाली है। ऐसी उम्मीद है कि कंपनी ट्रेलर में इस गेम की लॉन्च तारीख (PUBG Mobile India Launch Date) की जल्द ही घोषणा कर सकती है।


भारत में वापसी की घोषणा के बाद पबजी कॉर्पोरेशन से इसके कई टीजर जारी कर चुका है। साथ ही गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुका है। वहीं, अब कंपनी जल्द ही इसका ट्रेलर लेकर आ रही है। इनसे संकेत मिलते हैं कि PUBG Mobile India को जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐंड्रॉयड और iOS के लिए पबजी मोबाइल इंडिया का प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। यह रजिस्ट्रेशन अभी सिर्फ टैप टैप (Tap Tap) गेम शेयरिंग कम्यूनिटी के यूजर्स के लिए शुरू किया गया है। पहले ही इस ऐप को तीन लाख से ज्यादा यूजर्स ने रजिस्टर्ड कर लिया है।

इसे फिलहाल 10 में से 9.8 रेट किया गया है। लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि पबजी मोबाइल इंडिया के प्री-रजिस्ट्रेशन का पेज आधिकारिक है या नहीं। इस बात को लेकर गेमर्स में प्री-रजिस्ट्रेशन को लेकर कन्फ्यूजन भी बना हुआ है।


बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए केंद्र सरकार ने 2 सितंबर को देश में PUBG Mobile समेत 118 चाइनीज मोबाइल ऐप्‍स पर बैन लगा दिया था। सरकार को ऐसी रिपोर्ट मिली थी कि ऐंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म पर उपलब्‍ध ये मोबाइल ऐप यूजर्स का डेटा चोरी कर रहे हैं और यह डेटा देश से बाहर स्थित सर्वर पर अवैध रूप से पहुंचा रहे हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)