युवक की पैंट में घुस गया जहरीला सांप, 3 घंटे खंभे को पकड़ खड़े रहा शख्स

  • Follow Newsd Hindi On  
Snakes bite 26 people in UP village

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक शख्स की पैंट में सांप घुसने का अनोखा मामला सामने आया है। इस शख्स ने मुसीबत में होने के बावजूद भी दिखाई। दरअसल ये शख्स तीन घंटे तक एक ही अवस्था में खंभा पकड़े खड़ा रहा। तीन घंटे बाद सपेरे ने आकर सांप को उसके पैंट से निकालकर काबू में किया। तब जाकर युवक की जान बचाई जा सकीं।

यह मामला मिर्जापुर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव का है। सोशल मीडिया पर भी ये खबर चर्चा का विषय बनी हुई है। इस शख्स के साथ यह घटना तब घटी जब पीएम सौभाग्य योजना के तहत गांव में कार्य कराया जा था। विद्युतीकरण योजना के तहत कुल आठ मजदूर आंगनबाड़ी केंद्र में विद्युतीकरण कार्य के दौरान निवास करते हैं।


रात में आराम करने के दौरान भोजन के बाद सभी मजदूर उसी आंगनबाड़ी केंद्र के बरामदे में स्थित फर्श पर चटाई बिछाकर सो रहे थे कि तभी लवलेश कुमार की पैंट में तड़के करीब तीन बजे जहरीला सांप घुस गया। पैंट में सांप होने अहसास होते ही लवलेश ने अपनी पैंट को ढीला कर दिया और खंभा पकड़े खड़े हो गया।

तब जाकर पास में ही सो रहे अन्य श्रमिकों को भी घटना की जानकारी दी। मजदूरों ने आनन-फानन में ग्राम प्रधान सुजीत कुमार सिंह को कराया। डोहरी प्रधान ने सांप पकड़ने की कला में माहिर सपेरे महेश सिंह को मौके पर बुला लिया। युवक के पैंट को धीरे-धीरे कैंची की मदद से काटकर किसी तरह छह बजे सांप को बाहर निकाला गया, तब जाकर युवक की जान बच सकी।

पंचायत सदस्य महेश सिंह के मुताबिक, रात में एक सांप मजदूर की जींस पैंट में घुस गया। तीन घंटे तक मजदूर खंभा पकड़ कर खड़ा रहा। सुबह जब सपेरे को बुलाया गया, तब जा कर सांप निकला। इस मामले की जानकारी जिनको भी हुई। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)