थेरेसा मे ने 104 भारतीय महिला स्टेम विद्वानों को सम्मानित किया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)| ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने ब्रिटेन में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (स्टेम) विषयों में परास्तानक की पढ़ाई कर रहीं 104 भारतीय महिलाओं को अपने निवास पर सम्मानित किया और साथ ही साथ ब्रिटिश काउंसिल की ओर से उन्हें स्कॉलरशिप भी दिया।

सांस्कृतिक संबंधों और शैक्षिक अवसरों के लिए ब्रिटेन के अंतर्राष्ट्रीय संगठन-ब्रिटिश काउंसिल ने अपनी 70वीं वर्षगांठ पर अपने वार्षिक छात्रवृत्ति कार्यक्रम के दूसरे संस्करण पर इन 104 भारतीय स्टेम विद्धानों को स्कॉलरशिप के लिए चुना है।


प्रधानमंत्री के निवास पर आयोजित सम्मान समारोह के दौरान भारतीय महिला स्टेम विद्धानों ने इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड के 43 विश्वविद्यालयों के अधिकारियों से भी मुलाकात की, जहां वे स्टेम शिक्षा में अपनी मास्टर डिग्री पूर्ण कर रही हैं।

भारत की जिन 104 स्टेम विद्वानों को ब्रिटिश काउंसिल छात्रवृत्ति योजना के दूसरे संस्करण के तहत चुना गया है, उनमें से 50 फीसदी से अधिक टियर-2 और टीयर-3 के भारतीय शहरों से आती हैं। यह बात देश भर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, कौशल और योग्यता तक पहुंच में सुधार तथा भारत और वैश्विक स्तर पर भारतीय महिलाओं के सफल होने के अवसर प्रदान करने के लिए ब्रिटिश काउंसिल की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हैं।

अपनी छात्रवृति योजना के दूसरे संस्करण में ब्रिटिश काउंसिल और ब्रिटेन में स्थित दुनिया के कुछ बेहतरीन विश्वविद्यालय 70 भारतीय महिलाओं को शैक्षणिक वर्ष 2019-20 के लिए ब्रिटेन में स्टेम में मास्टर कार्यक्रम का अध्ययन करने के लिए 1 करोड़ पौंड की पूर्ण शिक्षण छात्रवृत्ति को वित्तपोषित करेंगे।


महिला विद्वानों के लिए ब्रिटिश काउंसिल का यह निवेश भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास के उपाय और संकल्प तथा स्वयं ब्रिटिश काउंसिल के महिलाओं और लड़कियों पर विशेष ध्यान तथा संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्य-5 का समर्थन करता है।

भारत में ब्रिटिश काउंसिल के निदेशक एलेन गैमल ने कहा, ”हमारे विद्वानों के लिए प्रधानमंत्री से उनके घर 10-डाउनिंग स्ट्रीट में मुलाकात करना एक अविस्मरणीय दिन है। विद्वानों की मुलाकात ब्रिटेन और भारत के बीच शैक्षणिक संबंधों के विशेष महत्व का एक अनुस्मारक है, जिसके चलते ब्रिटेन ने पिछले साल भारत से 18,000 छात्रों का स्वागत किया था। 2018 की ब्रिटिश काउंसिल 70वीं वर्षगांठ की 104 विद्वान महिला ब्रिटेन और भारत के बीच भविष्य के संबंधों के राजदूत हैं। मुझे खुशी है कि हम 2019 में 70 और महिलाओं के लिए ब्रिटिश काउंसिल की 70वीं वर्षगांठ पर छात्रवृत्तियां देने के लिए 1 करोड़ पौंड के निवेश की घोषणा कर रहे हैं।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)