Audi और BMW की कारों से भी महंगे हैं ये मोबाइल फोन, करोड़ों में है कीमत, जानें इनकी खासियत

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली: लाेगाें के शौक की बात करें तो उसकी कोई सीमा नहीं होती है। लोगों को लग्जरी घराें, गैजेट्स, कारें रखने का शाैक हाेता है। लेकिन दुनिया में बहुत से ऐसे भी हाेते है जिन्हें महंगे फाेन रखने का शाैक हाेता है। आप साेच रहे हाेंगे महंगे से महंगा फाेन (Expensive phone)  भी कितने का हाेता।

भारत में एप्पल के आईफाेन (Apple’s iPhone)  भी डेढ़ लाख रुपए तक आ जाता है लेकिन आज हम आपकाे दुनिया के जिन सबसे महंगे फाेन (World’s most expensive phone) के बारे में बताने जा रहे है उसमें ताे एक की ही कीमत इतनी है कि उसमें नई चमचमाती 10 BMW आ जाए। ताे चलिए जानते है ऐसे काैन से फाेन है और ऐसी क्या बात है जाे उन्हें दुनिया के सबसे महंगे फाेन (World’s most expensive phone) का खिताब देती है।


1 – Falcon Supernova I phone 6 pink diamond

कीमत- 48.5 मिलियन डॉलर (4.8 कराेड़ भारतीय मुद्रा में)

मैन्युफ़ैक्चरर – एप्पल

हेडक्वाटर – यूनाइटेड स्टेट


डिजाइन – फैलकॉन

यह दुनिया का सबसे महंगा और लग्जरी फाेन कहलाता है, फैलकॉन सुपरनाेवा आईफाेन 6 पिंक डायमंड, यह आईफाेन 6 का कस्टमाइज मॉडल है जिसे यूएस के लग्जरी ब्रांड फैलकॉन ने तैयार किया है। यह 24 कैरेट गाेल्ड से बना है जिसमें हीरे लगे है, इसका केस भी राेज गाेल्ड और प्लेटिनम से बनाया गया है। पिंक डायमंड का फाेन सबसे महंगा है इसके बाद ओरेंज और ब्लू डायमंड का फाेन भी बनाया गया।

02 – iPhone 4S Elite Gold

कीमत- 9.4 मिलियन डॉलर (0.940 कराेड़ भारतीय मुद्रा में)

मैन्युफ़ैक्चरर – एप्प्ल

हेडक्वाटर – यूनाइटेड स्टेट

डिजाइन – Stuart Hughes

यह वर्ष 2019 का सबसे कीमती और लग्जरी फाेन था । इसे डिजाइन करने वाली कंपनी Stuart Hughes ने इसे बनाकर पूरी दुनिया काे हैरान कर दिया था। इसे एप्पल के iPhone 4S पर तैयार किया गया और इसमें करीब 500 हीरे लगाए गए। यह पूरी तरह से 24 कैरेट गाेल्ड का बना है वही पीछे एप्पल काे लाेगाें काे भी 53 हीराें से कवर किया गया है। इसमें प्लेटिनम के साथ डायनासोर के हड्डी का असली टुकड़ा भी इस्तेमाल किया गया है।

03 – Stuart Hughes iPhone 4 Diaomond rose

कीमत- 8 मिलियन डॉलर (0.8 कराेड़ भारतीय मुद्रा में)

मैन्युफ़ैक्चरर – एप्प्ल

हेडक्वाटर – यूनाइटेड स्टेट

डिजाइन – Stuart Hughes

Stuart Hughes के द्वारा बनाया गया यह लग्जरी फाेन भी वर्ष 2019 में दुनिया के टॉप तीन लग्जरी और महंगे फाेन में से एक था। इसमें भी करीब 500 हीरे लगे था, फाेन के स्टार्ट बटन के एरिया काे भी दुर्लभ 7.4 कैरेट के सिंगल कट हीराें से कवर किया गया था।

04 – Goldstriker iPhone 3GS Supreme

कीमत- 3.2 मिलियन डॉलर (0.32 कराेड़ भारतीय मुद्रा में)

मैन्युफ़ैक्चरर – एप्प्ल

हेडक्वाटर – यूनाइटेड स्टेट

डिजाइन – Stuart Hughes

ऊपर के दाेनाें फाेनाें काे बनाने वाली कंपनी ने इसे भी डिजाइन किया था इसे भी ब्रिटिश डिजायनर Stuart Hughe और उनकी कंपनी Goldstriker ने 271 ग्राम के 22 कैरेट के सॉलिड गाेल्ड और 200 हीराें के साथ तैयार किया था। एप्पल के लाेगाें काे भी 53 हीराें व स्टार्ट बटन में भी पूरा एक हीरा ही लगाया था। इसे आस्ट्रेलियन बिजनेसमैन के लिए तैयार किया गया था।

05 – iPhone 3G Kinga Button

कीमत- 2.5 मिलियन डॉलर (0.25 कराेड़ भारतीय मुद्रा में)

मैन्युफ़ैक्चरर – एप्प्ल

हेडक्वाटर – यूनाइटेड स्टेट

डिजाइन – Peter Alisson

आस्ट्रेलियन ज्वेलर Peter Alisson ने इसे डिजाइन और तैयार किया। जिसकी खासियत थी स्टार्ट बटन काे एक बड़े हीरे के ताैर पर लगाया गया। यह फाेन नहीं एक लग्जरी ज्वेलरी कहा गया जिसमें 18 कैरेट के पीले, सफेद और राेज गाेल्ड हीरे लगाए गए। फाेन की साइड स्ट्रिप में 138 हीरे लगाए गए।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)