Bihar B.Ed CET Exam 2020: परीक्षा में इन प्रोटोकॉल्स का करना होगा पालन, पढ़ें परीक्षा के दिशा निर्देश

  • Follow Newsd Hindi On  
JEE Main 2021 के अलावा ये हैं 7 अन्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के अस्थायी शेड्यूल, इस दिन हो सकती है परीक्षा

Bihar B.Ed CET Exam -2020: बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 (B.Ed CET Exam -2020) की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह परीक्षा 22 सितंबर को बिहार के 10 शहरों पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, आरा, छपरा, दरभंगा, मधेपुरा, मुंगेर व पूर्णिया में 278 परीक्षा केंद्रों पर होनी है। पटना में 84, गया में 19, भागलपुर में 26, मुजफ्फरपुर में 30, आरा में 17, छपरा में 10, दरभंगा में 36, मधेपुरा में 24, मुंगेर में 10 व पूर्णिया में 22 केंद्र हैं। इस परीक्षा में कुल 1,22,331 परीक्षार्थी शामिल होने हैं।

रविवार को  एक प्रेस कांफ्रेंस में राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अजीत कुमार सिंह ने कहा कि 15 सितंबर से अभ्यर्थी अपना ई-एडमिट कार्ड दो प्रति में (छात्र प्रति एवं कार्यालय प्रति) सीईटी बीएड -2020 की वेबसाइट से डाउनलोड कर रहे हैं। अब तक 98 हजार अभ्यर्थी अपना ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर चुके हैं।


यह परीक्षा मानव संसाधन विकास मंत्रालय व यूजीसी (UGC) द्वारा तय कोविड-19 (Covid 19) से सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए ली जाएगी। मोबाइल, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिजिटल डायरी, पामटॉप, पीडीए एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री का केंद्र के अंदर ले जाना वर्जित होगा।

Bihar B.Ed CET Exam -2020: ये तरीका अपनाना होगा-

  • परीक्षा 22 सितंबर 2020 को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी।
  • केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त वीक्षकों, पदाधिकारी, कर्मचारियों एवं पुलिस बल को सुबह 8:30 बजे ही पहुंचना होगा।
  • परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह नौ बजे से होगा।
  • प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों, पदाधिकारियों, कर्मचारियों एवं पुलिस बल की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।
  • मानक टेंपरेचर से जिनके शरीर का टेंपरेचर म अधिक होगा उनकी परीक्षा अलग बैठाकर ली जाएगी।
  • सभी परीक्षार्थियों को अपने साथ सैनिटाइजर व मास्क पहनना अनिवार्य है।
  • परीक्षा केंद्रों को पूरी तरह से सैनेटाइज किया जाएगा।

प्रो. सिंह का कहना है कि “रिजल्ट 30 सितंबर को आएगा। तीन अक्टूबर से 23 नवंबर तक ऑनलाइन काउंसलिंग एवं सात से 18 दिसंबर तक स्पॉट काउंसलिंग से मेधा तथा आरक्षण के आधार पर परीक्षार्थियों के नामांकन के लिए कॉलेज आवंटित किए जाएंगे। चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों के सत्यापन के बाद नामांकन के लिए बीएड कॉलेज आवंटित किए जाएंगे। नामांकन की प्रक्रिया की प्रस्तावित तिथि 18 दिसंबर तक पूरी हो जाए इसको लेकर टीम तत्पर है।”


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)