कोरोना (Corona) ने पूरी दुनिया (World) में भयंकर कहर बरपाया हुआ है। कोरोना के तेजी से फैलते संक्रमण ने आम जन-जीवन पटरी से उतर चुका है। जहां लोगों के काम-धंधे ठप्प पड़ चुके है तो वहीं लाखों लोग अपना गुजारा करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।
अब चोर भी कोरोना वायरस से बचने के लिए सेनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं। झारखंड के जमशेदपुर में एक ऐसा ही एक दिलचस्प मामला देखने को मिला। दरअसल यहां चोर ने चोरी करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। चोर ने घर मे चोरी करने से पहले कई चीजाें को सेनिटाइज किया इसके बाद सामाना को हाथ लगाया।
इतना ही नहीं चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोर घर से सैनिटाइजर भी उठा ले गए। यह घटना हुई है जमशेदपुर के सीतारामडेरा स्थित मकान नंबर 450 में। यहां छात्र नेता खुशबू लामा रहती हैं। खुशबू लामा ने बताया कि चोर ने सेनिटाइजर से बेड पर रखे पर्स को पहले तो सेनिटाइज किया।
इसके बाद चोरो ने पर्स में रखे हुए रुपये निकाल लिए। घर में ही टेबल पर मोबाइल फोन था। उसे भी चोर ने सेनिटाइज किया और लेकर चंपत हो गए। चोर ने खुशबू लामा की पड़ोसी महिला पुलिस कुसुम के घर में भी इसी तरह की चोरी की और उनके पर्स से दो हजार रुपये चुरा लिए।
चोरी करने से पहले सामान को सेनिटाइज करने का पता तब चला, जब घर से मोबाइल फोन गायब होने का पता चला जब पर्स को घर वालों ने छुआ तो उसमें से सेनिटाइजर लगा हुआ था। इसके अलावा जहां से मोबाइल फोन की चोरी हुई, उसके आसपास भी सेनिटाइजर का छिड़काव किया गया था। चोरी की प्राथमिक सीतारामडेरा थाने में खुशबू लामा के बयान पर दर्ज की गई है।