इतिहास में आज: शतकों का ‘शतक’ लगाने वाले दुनिया के अकेले बल्लेबाज बने सचिन तेंदुलकर

  • Follow Newsd Hindi On  
जन्मदिन विशेष: क्रिकेट की पहचान सचिन, जानें क्यों कहा जाता है इन्हें क्रिकेट का भगवान

साल 2012, 16 मार्च का दिन। बांग्लादेश के मीरपुर का शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम। भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप का मैच। 39 साल से सिर्फ एक महीना छोटे सचिन तेंदुलकर। और वो कारनामा जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं सचिन के सौंवें इंटरनेशनल शतक की। यूं तो सचिन इससे पहले कई शतक लगा चुके थे लेकिन इसकी बात कुछ और थी। यह सचिन के बल्ले से निकला शतकों का शतक था।

सचिन उस मुकाम पर खड़े थे जिसे आने वाले वक्त में एक मील के पत्थर के तौर पर देखा जाने वाला था। बांग्लादेश के खिलाफ सचिन ने 147 गेंदों पर 114 रनों की पारी खेली। यह सचिन के बल्ले से निकला 49वां वनडे और 100वां अंतर्राष्ट्रीय शतक था और यहां उनसे पहले कोई नहीं पहुंचा था।


सचिन का 99वां शतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 मार्च 2011 को विश्व कप के दौरान बना था। इसके बाद सचिन एक साल चार दिन तक 99 के आंकड़े पर रहे। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय सीरीज में भी सचिन खेले लेकिन 100 शतकों तक नहीं पहुंच पाए। अपने 99वें और 100वें मैच के बीच सचिन ने कुल 11 टेस्ट और 12 वनडे मैच खेले थे। इनमें उन्होंने कुल आठ अर्धशतक लगाये। इस दौरान दो बार तो वे 90 से ज्यादा रन बनाकर आउट हुए थे। लेकिन आखिर वह इंतजार खत्म हुआ मशरफे मुर्तुजा की गेंद पर। यह बांग्लादेश के खिलाफ उनका पहला वनडे शतक था। इसके साथ ही उन्होंने आईसीसी की पूर्ण सदस्य रही हर टीम के खिलाफ वनडे और टेस्ट सेंचुरी लगाने का रेकॉर्ड पूरा किया।

तेंदुलकर ने इस पारी में सधी शुरुआत की। शतक के करीब पहुंचते-पहुंचते उनकी बल्लेबाजी की रफ्तार और धीमी होती गई। पहले 80 रन उन्होंने 102 गेंदों पर ही बना लिये थे, लेकिन अगले 20 रन बनाने में उन्हें 36 गेंदें लगी। यानि 138वीं गेंद पर उनके बल्ले से वह शॉट निकला जिसने उन्हें ‘शतक’ वीर बना दिया।

भारत को हालांकि इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने 50 ओवरों में 289 रन बनाए थे लेकिन बांग्लादेश ने 4 गेंद बाकी रहते 293 रन बनाकर यह मैच जीत लिया था।


अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और शतक का रिकॉर्ड सचिन के नाम

बता दें कि सचिन तेंदुलकर के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 34,347 रन हैं। वनडे में उनके नाम 18,426 और टेस्ट में 15,921 रन हैं। टेस्ट में सचिन ने सर्वाधिक 51 और वनडे में 49 शतक लगाए हैं। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं। सचिन ने मजबूत और धाकड़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 11 और टेस्ट में 8 शतक लगाए।

इतना ही नहीं सचिन इंटरनैशनल क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर भी हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2010 में ग्वालियर में रूप सिंह स्टेडियम में 147 गेंदों पर 200 रनों की पारी खेली थी। सचिन ने अपना आखिरी मैच 16 नवंबर 2013 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उन्होंने 118 गेंदों पर 74 रन बनाए थे।

सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में रिकी पोंटिंग (71), विराट कोहली (66), कुमार संगकारा (63), जैक कैलिस (62) का नंबर है। मौजूदा दौर में विराट कोहली सचिन के रिकॉर्ड के करीब पहुंचने के सबसे बड़े दावेदार हैं। विराट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 66 शतक लगा चुके हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)