International Picnic Day 2019: पिकनिक पर जाते हुए इन बातों का रखें ध्यान

  • Follow Newsd Hindi On  
International Picnic Day 2019: पिकनिक पर जाते हुए इन बातों का रखें ध्यान

पिकनिक का नाम सुनते ही सभी का मन खुश हो उठता है, क्योंकि पिकनिक का मतलब ही मौज- मस्ती होता है। बचपन से ही हम सब पिकनिक पर जाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। आज ‘अन्तर्राष्ट्रीय पिकनिक दिवस’ (International Picnic Day) है। यह हर साल की 18 जून को मनाया जाता है।

जीवन की व्यस्तता और थकान को कम करने का सबसे अच्छा उपाय पिकनिक होता है। बचपन से ही हम सब अपने बिजी शेड्यूल में से समय निकाल कर पिकनिक पर जाते रहते हैं, चाहे वो स्कूल का पिकनिक हो या घरवालों के साथ। इसका मजा ही अलग होता है। पिकनिक डे मनाने का उद्देश्य ही इसके महत्व के बारे में समझना है, क्योंकि पिकनिक पर जाने से मूड फ्रेश होता है और थकान काम होती है। साथ ही परिवारवालों और दोस्तों के साथ मस्ती करने का मौका मिलता है। इसलिए ही समय- समय पर पिकनिक पर जाते रहना चाहिए।


इंटरनेशनल पिकनिक डे मनाने के पीछे कोई बड़ा इतिहास नहीं है। एक व्यक्ति के मन में इसे मनाने की बात आई, तो उसने पिकनिक के लिए ‘इंटरनेशनल पिकनिक डे’ मनाने की शुरुआत कर दी। इसे हर साल की 18 जून को मनाया जाता है। इस पिकनिक डे हम आपको बताते हैं कि अपने पिकनिक को और अच्छा बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए।

पिकनिक पर जाते समय किन बातों का रखें ध्यान?

  • अगर आप भी पिकनिक पर जाना चाहते हैं और प्लानिंग कर रहे हैं, तो ज्यादा दूर की जगह न चुन कर अपने शहर में ही कोई शांत और सुंदर जगह चुनें। क्योंकि दूर की जगह चुनने में ट्रेवल में ज्यादा समय जाता है और अक्सर दूर के प्लान जल्दी से पूरे नहीं हो पाते हैं।
  • पिकनिक का प्लान उनके साथ बनाना चाहिए, जिनके साथ आप ज्यादा एन्जॉय करते हैं ।अपने खास लोगों के साथ पिकनिक का मजा दोगुना हो जाता है।
  • पिकनिक पर आप घर से खाना बना कर ले जा सकते हैं, या वहीं पर खा सकते हैं। ध्यान रखें कि खाने में सभी के पसंद की चीजें होनी चाहिए।
  • खाने-पीने की चीजें पर्याप्त मात्रा में रखें और तरल या तले-भुने खाद्य पदाथरें की तुलना में सूखे खाद्य पदाथरें को प्राथमिकता दें।
  • पिकनिक के लिए जरूरी सामान अपने साथ ले जाना न भूलें जैसे कि हैंड वाश, नैपकिन्स, सेनेटाइज़र, मैट, पानी आदि।
  • बच्चों के साथ अगर पिकनिक का प्लान बना रहे हैं, तो खासकर पास का ही बनाये क्योंकि लंबे सफर में बच्चे थक जाते हैं और पिकनिक का उत्साह कम हो जाता है।
  • पिकनिक के लिए सबसे अच्छी जगह चुनते हुए याद रखें कि जगह भीड़- भाड़ वाली न हो और शांत हो। ट्रैफिक आदि से घिरी हुई जगह पिकनिक में खलल पैदा करेगी।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)