ये राज्य सरकार स्टूडेंट्स को दे रही फ्री लैपटॉप, जानें कैसे कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

  • Follow Newsd Hindi On  

Karnataka: कर्नाटक सरकार (Karnataka Govt) ने स्टूडेंट्स को फ्री लैपटॉप(Free laptop) देने की घोषणा की है। राज्य सरकार की ओर से चलाई गयी इस खास योजना के तहत स्टूडेंट्स को फ्री लैपटॉप (Free laptop) मुहैया कराया जायेगा। इस योजना का लाभ पाने के लिए कर्नाटक सरकार (Karnataka Govt) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद में स्टूडेट्स को अपने आप को इस पर रजिस्टर्ड कराना होगा। राज्य सरकार ने क्षेत्र के हिसाब से लिस्ट भी जारी की है, जहां से स्टूडेट्स अपना लैपटॉप ले सकते हैं।

ये स्टूडेट्स लैपटॉप के लिए कर सकते हैं अप्लाई-


  • ये स्टूडेट्स लैपटॉप के लिए कर सकते हैं अप्लाई-
  • राज्य सरकार की ओर से लॉन्च की गई यह योजना कर्नाटक निवासियों के लिए हैं।
  • यह स्कीम केवल एसएसी, एसटी और ओबीसी छात्रों के लिए ही है।
  • 12वीं में न्यूनतम 85 फीसदी अंक होना जरूरी हैं।
  • छात्रों ने पढ़ाई राज्य सरकार की तरफ मान्यता प्राप्त स्कूल या कॉलेज से की हो।
  • कर्नाटक सरकार की फ्री लैपटॉप स्कीम पाने के लिए आय का मानक 2 लाख रुपये तय किया गया है।

बता दें जिन भी लैपटॉप (Free Laptop Yojana) उन्हीं स्टूडेंट्स को दिया जायेगा जिसने पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग कालेज या मेडिकल में एडमिशन लिया हो। दरअसल, कर्नाटक सरकार सिर्फ उन स्टूडेंट्स को लैपटॉप देगी जो आगे प्रोफेशन स्टडीज करना चाहते हैं।

ऐसे करें आवेदन-

  • सबसे पहले कर्नाटक राज्य की आधिकारिक वेबसाइट https://dce.karnataka.gov.in/ पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर नई योजनाओं की सूची देखें।
  • नि:शुल्क लैपटॉप योजना लिंक को ओपन करें।
  • यहां आपको स्कीम के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।
  • सभी जरूरी जानकारी के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • सभी डॉक्युमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करें।
  • एप्लिकेशन फॉर्म को भरने के बाद इसे सबमिट कर दें।
  • सबमिट विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करने पर आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा, जिसे डालकर आप अपना आवेदन भरने का काम पूरा कर सकते हैं।

 


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)