Bihar Election 2020: बिहार चुनाव से पहले आरजेडी को लगा बड़ा झटका, तेजप्रताप के ससुर समेत के तीन विधायक आज JDU में होंगे शामिल

  • Follow Newsd Hindi On  
Three RJD MLAs including Tej Pratap's father-in-law will join JDU today

Bihar Election 2020: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2020) से पहले विधायकों के पाला बदलने का सिलसिला अभी भी जारी है। आज राजद के तीन विधायक जेडीयू में शामिल होने जा रहे हैं। पिछले तीन दिनों के भीतर यह दूसरा मौका है जब एक बार फिर से जेडीयू ने राजद खेमे में सेंध लगाते हुए 3 विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया।

राजद के जो तीन विधायक आज जेडीयू में शामिल हो रहे हैं उनमें सबसे बड़ा नाम लालू के समधी और तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय का है। उनके अलावा अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी के बेटे फराज फातमी और पालीगंज विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बने राजद के जयवर्धन यादव भी जेडीयू में शामिल होंगे।


आपको बता दें कि जयवर्धन यादव की राजनीति में पहचान राजद के विधायक से अधिक कांग्रेस के दिग्गज नेता स्व राम लखन सिंह यादव के पोते के तौर पर होती है। जयवर्धन यादव साल 2015 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी के टिकट पर जीतकर पहली बार पालीगंज इलाके से विधायक बने थे।

जबकि लालू के समधी चंद्रिका राय छपरा के परसा विधानसभा सीट से विधायक हैं और उन्होंने साल की शुरूआत में ही आरजेडी छोड़ दी थी। तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या के बीच रिश्ते तल्खियों भरे रहे हैं जिस वजह से ये मामला तलाक लेने तक पहुंच गया है। तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या के तलाक का मामला फिलहाल कोर्ट में लंबित है।

ऐश्वर्या ने लालू परिवार पर प्रताड़ना का भी आरोप लगाया था। जिसके बाद चंद्रिका राय ने आरजेडी छोड़ दी थी। जेडीयू के प्रदेश कार्यालय में राजद के तीनों विधायक आज पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इससे पहले भी जेडीयू में राजद के तीन विधायक जिनमें प्रेमा चौधरी और अशोक कुशवाहा भी शामिल हैं जा चुके हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)