Meerut: अलादीन का चिराग बताकर ठगों ने डॉक्टर से लाखों रुपए लूटे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  
Meerut: अलादीन का चिराग बताकर ठगों ने डॉक्टर से लाखों रुपए लूटे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Meerut: बचपन में कई फिल्मों और अलादीन जैसे धारवाहिक में हमने चिराग का जिक्र सुना है। वही चिराग जिसमें से विशालकाय जिन निकलता था और अपने आका की हर ख़्वाहिश पूरी कर देता था। चिराग और जिन का जिक्र एक बार फिर सुनने को मिला है।

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक अजीब खबर सामने आई है। मामला ब्रहमपुरी थाना इलाके के रहने वाले डॉ लईक अहमद खान से जुड़ा है। अपनी मां का इलाज कराने के लिए अनीस और इकरामुद्दीन नाम के दो शख्स डॉक्टर लईक अहमद से मिले और उनके घर गए।


लगभग दो महीने तक उनकी मां का इलाज चला। इसके बाद अचानक से तांत्रिक एक बाबा को ले आए और कहा कि इनके पास अलाद्दीन का चिराग है और सब मांग वो पूरी करता है।

इसके बाद डॉक्टर को पहले विश्वास दिलाया और फिर उनके परिवार के साथ गलत होने का डर दिखाकर अलादीन के नकली चिराग का सौदा कर दिया। बता दें कि डॉक्टर से मुश्क के नाम पर भी पैसे ठगे जाने लगे और करीब सवा करोड़ रूपये और ठगे जाने थे।

डॉक्टर के बीमार बेटे के साथ गलत होने का भी डर दिखाया और डॉक्टर इन तांत्रिकों के बिछाए जाल में फंसते चले गए। तांत्रिक अनीस और इकरामुद्दीन इस फर्जी अलादीन के चिराग के सहारे डॉक्टर लईक अहमद खान से 31 लाख की ठगी कर दिया।


जब डॉक्टर को एससास हुआ कि उसके साथ गतल हो रहा है उसने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपी अनीस और इकरामुद्दीन को गिरफ्तार कर चिराग, 20 हजार की नकदी, खडाऊं, पत्थर का टुकड़ा बरामद कर लिया है। ये तीन ठग कई और लोगों को इसी अलादीन के चिराग के नाम पर लाखों का चूना लगा चुके हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)