टी-20 इंटरनेशनल के नए ‘सिक्सर किंग’ बने रोहित शर्मा, गेल और गुप्टिल पीछे छूटे

  • Follow Newsd Hindi On  
टी-20 इंटरनेशनल के नए 'सिक्सर किंग' बने रोहित शर्मा, गेल और गुप्टिल पीछे छूटे

 लॉडरहिल। भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने रविवार को यहां वेस्टइंडीज के साथ जारी दूसरे टी-20 मुकाबले में दूसरा छक्का लगाने के साथ ही वेस्टइंडीज के ही क्रिस गेल के रिकार्ड को तोड़ दिया।

अपना 96वां मैच खेल रहे रोहित अब गेल (105 छक्के) से आगे निकल गए हैं। गेल ने हालांकि 58 मैचों में इतने छक्के लगाए हैं।इंटरनेशनल टी-20 मैचों में गेल और रोहित के अलावा न्यूजीलैंड के मार्टिन गुपटिल (103) ने 100 से अधिक छक्के लगाए हैं। रोहित के नाम टी-20 मैचों में सबसे अधिक चार शतक लगाने का भी रिकार्ड है। इसके बाद न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो (3 शतक) का नाम है। मुनरो ने टी-20 में 92 छक्के लगाए हैं।


भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा के बाद दूसरे स्थान पर युवराज सिंह (74) और तीसरे नंबर पर सुरेश रैना (58) का नाम आता है।

बता दें, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने रविवार को सेंट्रल ब्रोवार्ड रिजनल पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में विश्व विजेता वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट पर 167 रनों का मजबूत स्कोर बना लिया। भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 67, कप्तान विराट कोहली ने 28 और शिखर धवन ने 23 और क्रुणाल पांड्या ने नाबाद 20 रन बनाए। रोहित ने 51 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के लगाए तथा अपने करियर का 17वां अर्धशतक पूरा किया। वेस्टइंडीज की ओर से ओशाने थॉमस ने और शेल्डन कॉटरेल ने दो-दो तथा कीमो पॉल ने एक विकेट लिया।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)