टी-20 में 200 रन बनाने का अच्छा मौका था : रोहित

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 2 मई (आईएएनएस)। रोहित शर्मा ने कहा है कि उनके पास 2017 में इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में 200 रन बनाने का शानदार मौका था। रोहित ने यह बात अपनी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के प्रशंसकों से ऑनलाइन बातचीत में कहा, जिसकी क्लिप फ्रेंचाइजी द्वारा ट्वीट की गई है।

रोहित ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों पर 100 रन पूरे कर टी-20 में संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक बनाने का रिकार्ड अपने नाम किया था। रोहित हालांकि 48 गेंदों पर कुल 118 रन बनाकर आउट हो गए थे। उन्होंने इस मैच में लोकेश राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी की थी।


आईपीएल के कप्तान ने कहा, “उस मैच में मेरे पास 200 रन बनाने का मौका था। जब मैं आउट हुआ तो नौ से ज्यादा ओवर बचे थे इसलिए मेरे पास अच्छा मौका था, लेकिन ठीक है 35 गेंदों में 100, मैं यह याद रखूंगा।”

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)