टी-20 सीरीज के लिए नजरअंदाज किए जाने पर स्टेन ने कोहली से मांगी माफी

  • Follow Newsd Hindi On  

जोहान्सबर्ग, 14 अगस्त (आईएएनएस)| दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज डेल स्टेन को भारत दौरे पर खेली जाने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया। इस पर स्टेन ने निराशा जाहिर की। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने मंगलवार को टी-20 टीम का ऐलान किया और कप्तान फाफ डु प्लेसिस की जगह क्विंटन डी कॉक को बनाया। टेम्बा बावुमा, बजोर्न फॉरट्यूइन और एनरिक नोर्टजे को टीम में जगह दी है।

स्टेन ने ट्विटर पर इस पर निराशा जताई है और एक ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि सीएसए चयनकर्ता शायद उनका नंबर भूल गए।


स्टेन ने लिखा, “कोचिंग स्टाफ की अदली-बदली में मैं शायद अपना नंबर गंवा बैठा।”

स्टेन के एक प्रशंसक ने लिखा, “नए चयनकर्ता निश्चित तौर पर आपको बड़े मैचों के लिए बचाना चाहते हैं।”

इस पर स्टेन ने जवाब देते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली से माफी मांगी और लिखा, “विराट से माफी साथ ही लाखों प्रशंसकों से भी।”


स्टेन ने पहले ही टेस्ट से अलविदा कह दिया है, लेकिन उन्होंने साफ तौर पर अपने आप को सीमित ओवरों के लिए उपलब्ध बताया है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)