टी-20 विश्व कप में 20 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है न्यूजीलैंड

  • Follow Newsd Hindi On  

ऑकलैंड, 20 फरवरी (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड इस साल भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप में 20 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है। इसमें कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अब तक पदार्पण भी नहीं किया है। कोच गैरी स्टीड ने इसकी जानकारी दी है।

अन्य टीमें आमतौर पर 15 खिलाड़ियों के साथ विश्व कप जैसे टूर्नामेंटों में भाग लेती है।


स्टोव ने स्टफ डॉट को डॉट एनजेड से कहा, इस समय कोविड जिस तरह से और जिस तरह से दुनिया इतनी तेजी से बदल रही है, मुझे उम्मीद है कि टीम में अधिकतम 20 खिलाड़ी हो सकते हैं। मुझे लगता है कि यह उम्मीद करना यथार्थवादी है कि विश्व कप के लिए उन खिलाड़ियों का चयन किया जा सकता है, जो न्यूजीलैंड (टी 20) में नहीं खेले होंगे।

न्यूजीलैंड को अब सोमवार से आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है।

स्टीड ने कहा, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली दो सीरीज में ये टीमें हमसे अधिक रैंक की थी और हमने उनके खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। हमने कुछ अच्छे क्रिकेट खेले हैं।


– -आईएएनएस

ईजेडए

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)