टी-20 विश्व कप में संन्यास पर फैसला लूंगा : मलिक

  • Follow Newsd Hindi On  

लाहौर, 15 फरवरी (आईएएनएस)| पाकिस्तान के अनुभवी मध्यक्रम बल्लेबाज शोएब मलिक ने कहा है कि वह आगामी टी-20 विश्व कप के दौरान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर फैसला करेंगे। मलिक ने संवाददाताओं से कहा, “विश्व कप अभी बहुत दूर है। मेरा ध्यान अभी पाकिस्तान सुपर लीग और फिर आगे आने वाले पाकिस्तान के मैचों पर है। जब विश्व कप नजदीक आएगा तो फिर मैं देखूंगा कि क्या करना है।”

उन्होंने कहा, “विश्व कप के लिए मैं अपनी फिटनेस देखूंगा और फिर देखूंगा कि राष्ट्रीय टीम में मेरी क्या स्थिति है। उसके बाद ही मैं कोई अंतिम निर्णय लूंगा।”


पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मलिक पिछले साल विश्व कप के तीन मैचों में दो बार खाता खोले बिना आउट हो गए थे और तीसरे मैच में उन्होंने आठ रन बनाए थे। इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था और फिर उन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

38 साल के मलिक ने पाकिस्तान के लिए 35 टेस्ट, 287 वनडे और 113 टी-20 मैच खेले हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)