टीआरएस ने 8 दिसंबर को भारत बंद के समर्थन का आह्वान किया

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने भी तीन नए कृषि कानूनों का विरोध करने और 8 दिसंबर को किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद को समर्थन देने का फैसला किया है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री और टीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव ने कहा कि प्रस्तावित बंद को सफल बनाने के लिए टीआरएस इसमें सक्रिय रूप से भाग लेगी।


कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, तृणमूल कांग्रेस और वामपंथी दलों सहित कई ट्रेड यूनियनों और राजनीतिक दलों ने पहले ही देशव्यापी बंद को अपना समर्थन देने की घोषणा की है।

टीआरएस प्रमुख ने कहा कि हमारी पार्टी ने सितंबर में संसद में कृषि कानूनों का विरोध किया था। लेकिन भाजपा कथित रूप से भारतीय किसानों के हितों को नुकसान पहुंचाना चाहती है।

टीआरएस प्रमुख ने कहा कि नए कानून वापस लिए जाने तक आंदोलन जारी रखने की जरूरत है।


उन्होंने लोगों से किसानों के समर्थन में खड़े होने और भारत बंद को सफल बनाने की भी अपील की।

–आईएएनएस

आरएचए/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)