टीआरएस सदस्यों के हमले में महिला वन अधिकारी घायल

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 30 जून (आईएएनएस)| कोमाराम भीम आसिफाबाद जिले में रविवार को सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पार्टी के एक नेता और कार्यकर्ताओं के हमले में एक महिला वन अधिकारी घायल हो गईं। किसानों सहित टीआरएस नेता और उनके अनुयायियों ने ट्रैक्टर पर खड़ीं वन रेंज अधिकारी (एफआरओ) सी. अनीता पर लाठियों की बौछार शुरू कर दी।

यह घटना कागजनगर मंडल के सरसाला गांव में उस वक्त घटी, जब राज्य सरकार के वृक्षारोपण कार्यक्रम ‘हरिताराम’ की तैयारियां करने के लिए वन विभाग का एक दल वहां पहुंचा।


मैदान को समतल करने के लिए जब वन अधिकारी एक ट्रैक्टर में गांव पहुंचे, तो जिला परिषद के उपाध्यक्ष के. कृष्णा राव और उनके अनुयायियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। राव की अधिकारियों के साथ बहस हो गई।

जब अनीता ने यह बताने की कोशिश की कि वे लोग केवल सरकारी आदेश का पालन कर रहे हैं, तो उन पर लाठियों से हमला कर दिया गया।

इससे पहले की दूसरे अधिकारी और पुलिस बीच बचाव कर पाते, वन रेंज अधिकारी को काफी चोटें आ गईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


पुलिस ने कहा है कि हमला करने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा।

कृष्ण राव स्थानीय टीआरएस विधायक के.कोनप्पा का भाई है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)