तिब्बत : गरीबी उन्मूलन के लिए 21.5 अरब युआन का अनुदान

  • Follow Newsd Hindi On  

 बीजिंग, 18 जून (आईएएनएस)| तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में गरीबी उन्मूलन से संबंधित कार्य सम्मेलन 17 जून को न्यिंग-ची प्रिफेक्च र में आयोजित हुआ।

  इस दौरान तिब्बत की सहायता वाली 202 परियोजनाओं पर हस्ताक्षर किए गए। अनुमान है कि संबंधित पूंजी 21.5 अरब युआन होगी। जानकारी के अनुसार, परियोजनाओं पर हस्ताक्षर करने वालों में तिब्बत की सहायता देने वाले 17 प्रांत व शहर, 16 केंद्रीय निगम और कई खास निमंत्रण पाने वाले कारोबार शामिल हैं। परियोजनाओं के विषयों में उद्योग, शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, उपभोग से गरीबी उन्मूलन और वैज्ञानिक प्रौद्योगिकी आदि क्षेत्रों से संबंधित हैं।


गौरतलब है कि तिब्बत स्वायत्त प्रदेश चीन में एकमात्र प्रांत स्तरीय गरीबी क्षेत्र था। 1994 में केंद्रीय सरकार ने तीसरे तिब्बत कार्य सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें देश के भीतरी इलाके में विभिन्न प्रांतों और शहरों द्वारा तिब्बत को सहायता दिए जाने वाले उसूल और तरीके पेश किए।

गरीबी उन्मूलन वाली मुहिम शुरू होने से लेकर अबतक, तिब्बत में गरीब जनसंख्या 5.9 लाख से 1.5 लाख तक कम हुई। गरीब काउंटियों की संख्या 74 से 19 तक कम हुई। गरीबी पैदा होने वाली दर 25.2 प्रतिशत से 5.6 प्रतिशत तक घट गई। इस वर्ष तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की योजना है कि साल भर में स्वायत्त प्रदेश में गरीबी को पूरी तरह समाप्त किया जाएगा, 1.5 लाख गरीब जनसंख्या और 19 गरीब काउंटियां गरीबी से मुक्ति होंगी।

(साभार–चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)