तिब्बत कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए सक्रिय

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 5 फरवरी (आईएएनएस)| तिब्बत नए कोरोना वायरस के मुकाबले की सामग्री को इकट्ठा कर महामारी को रोकने की पूरी कोशिश कर रहा है। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के अधिकारी गेसांग ने एक न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि हाल में तिब्बत को डिस्पोजेबल मास्क, 7.8 हजार एन95 मेडिकल मास्क, 300 सुरक्षात्मक चश्मे, 410 सुरक्षात्मक कपड़े, 21.6 हजार डिस्पोजेबल पीई स्कार्फ आदि चिकित्सकीय सामग्री मिली है। तिब्बत मुख्यत: इस सामग्री को यातायात, सार्वजनिक सुरक्षा और महामारी की रोकथाम में प्रयोग करेगा।

साथ ही तिब्बत ने बाजारों की पूरी जांच भी की, ताकि विभिन्न जंगली जानवरों के बाजार में प्रवेश करने पर पाबंदी लगाए। तिब्बत में अस्थायी रूप से जीवित पशुओं और पक्षियों के सौदे को भी बंद किया गया है। हाल में तिब्बत के बाजारों में दाम स्थिर रहे हैं और खाद्य पदार्थों की सप्लाई भी पर्याप्त है।


(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)