Earthquake news: तिब्बत में आया 5.9 तीव्रता का भूकंप, कोई जानमान का नुकसान नहीं

  • Follow Newsd Hindi On  
Earthquake news: तिब्बत में आया 5.9 तीव्रता का भूकंप, कोई जानमान का नुकसान नहीं

तिब्बत में शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 5.9 की तीव्रता का भूकंप आया। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि इस आपदा में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि टिंगरी काउंटी के जिगेज शहर में सुबह 9.33 बजे भूकंप आया। चीन के अर्थक्वेक नेटवर्क्‍स सेंटर के अनुसार, भूकंप का केंद्र 28.63 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.42 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 10 किलोमीटर की गहराई पर था।


भूकंप के केंद्र के पास नौ दमकलकर्मी और तीन अग्निशमन वाहनों को भेजा गया है। 100 दमकलकर्मी और दर्जनों वाहनों को स्टैंडबॉय पर रखा गया है।

टिंगरी की सीमा नेपाल के दक्षिण से लगती है। काउंटी का अधिकतर क्षेत्र माउंट एवरेस्ट राष्ट्रीय प्रकृति रिजर्व के अंतर्गत आता है।


‘कार्गो’ को दुनियाभर में यात्रा करना देख शानदार : विक्रांत मैसी


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)