तिब्बत में न्यिंगची मुक्त आर्थिक क्षेत्र के लिए 1 अरब युआन का अनुदान

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 4 जनवरी (आईएएनएस)| चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार ने हाल ही में न्यिंगची प्रिफेक्च र में मुक्त आर्थिक क्षेत्र स्थापित करने का प्रस्ताव पारित किया। अब तक न्यिंगची मुक्त आर्थिक क्षेत्र के निर्माण के लिए कुल 1 अरब 3 करोड़ चीनी युआन का अनुदान किया गया है। अब सड़क और संचार नेटवर्क समेत बुनियादी संस्थापनों, औद्योगिक पार्क, स्कूल, संग्रहालय और सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण पूरा हो चुका है।

न्यिंगची मुक्त आर्थिक क्षेत्र मुख्य रूप से पारिस्थितिकी पर्यटन, स्वच्छ ऊर्जा, आधुनिक सेवा, जैव प्रौद्योगिकी, विशेष कृषि और पशुपालन उत्पादों का उत्पादन और प्रसंस्करण व्यवसाय का विकास करेगा, ताकि तिब्बत में आर्थिक परिवर्तन को सहायता दी जा सके।


गौरतलब है कि अब तक तिब्बत के ल्हासा, शिकाजे और न्यिंगची में तीन मुक्त आर्थिक क्षेत्र बनाए जा चुके हैं।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)