टीएमसी प्रतिनिधिमंडल एम्स, जेएनयू का दौरा करेगा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 6 जनवरी (आईएएनएस)| तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जा रहा है, ताकि वे नकाबपोश लोगों द्वारा हमले के शिकार छात्रों के साथ एकजुटता दिखा सकें। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व टीएमसी नेता दिनेश त्रिवेदी कर रहे हैं।

पार्टी प्रमुख व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी विश्वविद्यालय में छात्रों और शिक्षकों के खिलाफ हिंसा की निंदा की।


बनर्जी ने ट्वीट किया, “हम जेएनयू के छात्रों/शिक्षकों के खिलाफ हिंसा की कड़ी निंदा करते हैं। इस तरह के घिनौने कृत्य को बयां करने के लिए पर्याप्त शब्द नहीं हैं। हमारे लोकतंत्र पर शर्म है।”

रविवार रात, जेएनयू कैंपस के अंदर कुछ नकाबपोश लोग, महिला और पुरुष (दोनों) घुस आए और लड़कियों, शिक्षकों सहित छात्रों को डंडों और लोहे के रॉड से पीटकर घायल कर दिया। कम से कम 20 छात्रों को गंभीर चोटों के साथ एम्स में भर्ती कराया गया, जिनमें जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष भी शामिल हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)