Tiger found dead: उप्र के दुधवा बफर जोन में मिला बाघिन का शव

  • Follow Newsd Hindi On  

लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) । दुधवा नेशनल पार्क के बफर जोन में एक युवा बाघिन का शव मिला है। दुधवा बफर जोन के डिप्टी डायरेक्टर डॉ.अनिल कुमार पटेल ने कहा कि बाघिन का शव मंगलवार को मैलानी रेंज के एक वन क्षेत्र से बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि बाघिन चार से पांच साल की थी।

डॉ. पटेल ने कहा, “उसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं पाए गए और उसके शरीर में सभी अंग भी थे। स्थिति देखकर ऐसा लगता है कि बाघिन की मौत कुछ दिन पहले ही हो गई थी।”


उन्होंने आगे कहा कि एक नायलॉन की रस्सी का टुकड़ा बाघिन की गर्दन के चारों ओर बंधा हुआ पाया गया है और रस्सी का निशान भी मिला है। इसके चलते गड़बड़ी का संदेह पैदा हुआ है।

अधिकारी ने कहा कि मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए शव का परीक्षण राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के दिशानिर्देशरें के अनुसार किया जाएगा। पटेल ने कहा, “इस संबंध में एक रिपोर्ट वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत दर्ज की जाएगी।”

इस बीच, रिपोटरें में कहा गया है कि पड़ोसी हरदुआ गांव का एक किसान जब घास लेने के लिए खेतों में गया था तब उस पर एक बड़ी बिल्ली ने हमला कर दिया था। उसके चिल्लाने पर ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और तभी वन्यप्राणी मौके से भाग गया।


बाद में ग्रामीणों ने बाघिन का शव झाड़ियों में देखा और वन अधिकारियों को बुलाया। पटेल ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल का दौरा किया और प्रारंभिक जांच की।

–आईएएनएस

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)