तिहाड़ : रोजेदारों के लिए खजूर से लेकर फलों तक का इंतजाम

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली , 28 अप्रैल (आईएएनएस)। एशिया की सबसे बड़ी और सुरक्षित समझी जाने वाली तिहाड़ जेल में रमजान के दौरान रोजेदारों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। हर जेल में रोजेदारों के वास्ते फल और खजूर का इंतजाम किया गया है। इनमें से कुछ चीजें जेल प्रशासन की तरफ से मुहैया कराई गई हैं, जबकि कुछ खाने-पीने की चीजें रोजेदार जेल कैंटीन से खुद खरीद सकते हैं।

दिल्ली में तिहाड़, मंडोली और रोहिणी सहित कुल 16 जेल हैं। इनमें करीब 16 हजार विचाराधीन और सजायाफ्ता कैदी बंद हैं। दिल्ली की इन 16 जेलों में तिहाड़ स्थित जेल नंबर 6 और मंडोली स्थित जेल नंबर 16 सिर्फ महिला कैदियों के लिए हैं। इन दोनों जेलों में 500 से ज्यादा महिला कैदी बंद हैं।


तिहाड़ जेल प्रशासन के मुताबिक, मंडोली जेल में 199 और तिहाड़ जेल नंबर 6 में करीब 300 महिला कैदी हैं।

दिल्ली की मंडोली और तिहाड़ दोनों महिला जेलों में फिलहाल इस वक्त इकलौती हाई-प्रोफाइल विचाराधीन कैदी है शफूरा जरगर। शफूरा को दिल्ली पुलिस ने कुछ समय पहले ही दिल्ली दंगों के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। शफूरा को तिहाड़ की महिला जेल नंबर 6 में रखा गया है। शफूरा गर्भवती भी है। लिहाजा, उसकी देखभाल का भी तिहाड़ जेल नें विशेष इंतजाम किया है। साथ ही, तिहाड़ जेल प्रशासन ने जेल परिसर में मौजूद अस्पताल के चिकित्सकों को भी इस बाबत सख्त हिदायतें दे रखी हैं।

सूत्रों के मुताबिक, हाल फिलहाल शफूरा ही इकलौती गर्भवती विचाराधीन कैदी के रूप में यहां बंद है।


तिहाड़ जेल प्रवक्ता राज कुमार ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया, “सभी 16 जेलों या जहां-जहां भी रोजेदार मौजूद हैं, वहां रमजान के मद्देनजर सभी इंतजाम किए गए हैं। रोजेदारों के लिए जेल प्रशासन ने फल इत्यादि का इंतजाम किया है। जिन रोजेदारों को खजूर इत्यादि चाहिए तो उसका इंतजाम भी जेल कैंटीन में किया गया है, ताकि रोजेदार कैंटीन से अपनी सुविधा और जरूरत के हिसाब से खजूर बगैरह खरीद सकें।”

जेल प्रवक्ता ने आगे कहा, “जहां तक शफूरा जरगर के बारे में पता चला है, उसने दो रोजे रखे थे। उस दौरान जेल प्रशासन ने उसे रोजा खोलने के लिए जो भी चीज चाहिए थी, वह मुहैया कराई थी।”

जेल प्रवक्ता ने सुरक्षा और कानूनी वजहों का हवाला देकर शफूरा जरगर व अन्य किसी भी महिला कैदी के बारे में ज्यादा कुछ बताने से इनकार कर दिया।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)