गरीब और मोटे लोगों की Video बैन करने जा रहा है TikTok

  • Follow Newsd Hindi On  

टिकटॉक को लेकर बड़ी बात सामने आई है। टिकटॉक जल्द ही दिखने में बदसूरत, गरीब या फिर दिव्यांग की वीडियो को बंद करने जा रहा है।

अभी इस बात पर विचार विमर्श किया जा रहा है। द गार्जियन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक Tik Tok की ​कुछ गाइडलाइन द इंटरसेप्ट के हाथ में लग गई है।


इसमें यह बात सामने आई है कि टिक टॉक ऐबनॉर्मल बॉडी शेप, मोटापा, अलग दिखने वाले लोग और ज्यादा रिंकल फेस वाले लोगों के वीडियोज को बैन करने जा रहा है।

टिकटॉक ने अपने मॉडरेटर्स को दिए निर्देश में स्पष्ट लिखा कि जब भी यूजर्स अपनी टाइमलाइन पर जाए उसे ऐसा कंटेंट नज़र आना चाहिए जो उसे ऐसा फील कराए कि वो उसके लिए ही बनाया जा रहा है। इसी के तहत बेकार के कंटेंट को फ़िल्टर कर देने के भी निर्देश हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)