टिकटॉक पर लौटे बॉलीवुड के पुराने गाने

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 23 नवंबर (आईएएनएस)| बॉलीवुड स्टार मधुबाला की तरह हूबहू दिखने के कारण कुछ सप्ताह पहले प्रियंका कंडवाल नामक एक महिला का नाम काफी सुर्खियों में था। उनके द्वारा टिकटॉक पर बनाए गए पुराने गाने के वीडियो की वजह से टिकटॉक पर हैशटैग ‘ओल्ड इज गोल्ड’ और हैशटैग ‘टिकटॉक की मधुबाला’ ट्रेंड कर रहा है। वह जिस गाने पर टिकटॉक वीडियो बनाती हैं वह वायरल हो जाता है और लोग भी पुराने गानों पर वीडियो बनाने लगते हैं। इसी वजह से 45-60 वर्ष की आयुवर्ग के टिकटॉक यूजर्स भी ऐसे वीडियो बना रहे हैं।

हैशटैग ‘ओल्ड इज गोल्ड’, हैशटैग ‘ओल्ड इज गोल्ड चैलेंज’, हैशटैग ‘ओल्ड सॉन्ग’ जैसे टैग्स को करीब 4.5 अरब से भी अधिक बार देखा गया।


रेट्रो संगीत में 80 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। टिकटॉक पर आठ सप्ताह के दौरान रेट्रो गीतों के वीडियो में 40 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

टिकटॉक इंडिया के डिजिटल म्यूजिक के प्रमुख हरी नायर ने कहा, “इस मंच पर पुराने धुनों का लौटना बेहद उत्साहजनक है। टिकटॉक अपने सभी यूजर्स का सहयोग करता है, जो सदाबहार गानों का आनंद लेते हैं।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)