दिल्ली : टिकटॉक से प्यार ने युवक को पहुंचाया जेल

  • Follow Newsd Hindi On  
उत्तर प्रदेश: टिकटॉक वीडियो बनाने के लिए युवक चलती ट्रैक्टर पर कर रहा था स्टंट, गिरकर हुई मौत

नई दिल्ली | टीकटॉक के प्रति 20 वर्षीय एक युवक के क्रेज ने उसे जेल भिजवा दिया। पुलिस ने रविवार को बताया कि पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में युवा को एक आईफोन छीनने के लिए गिरफ्तार किया गया। वह अपना वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए बेहतर कैमरा फीचर चाहता था।

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के गौतम बौद्धनगर निवासी जतिन नागर के रूप में हुई है।


पुलिस उपायुक्त (पूर्व) जसमीत सिंह ने कहा, “हमें बुधवार को एक शिकायत मिली जहां शिकायतकर्ता जतिन छाबड़ा ने आरोप लगाया कि उसने अपना आईफोन एक्स एस को बेचने के लिए ओएलएक्स वेबसाइट पर एक विज्ञापन दिया था, जिसके लिए नागर ने उनसे संपर्क किया था। सौदा 80 हजार रुपये में तय हो गया।”

पुलिस ने बताया कि सौदे के लिए प्रीत विहार सिग्नल के पास दोनों शाम करीब 6 बजे मिले, जब वे सौदे को अंतिम रूप दे रहे थे जतिन नागर ने फोन छीन लिया। इसके बाद जतिन छाबड़ा ने एक मामला दर्ज कराया।

सिंह ने कहा, “नगर विकास मार्ग से शनिवार को नागर को पकड़ा गया। उसके पास से मोबाइल को जब्त किया गया। पूछताछ के दौरान, उसने खुलासा किया कि वह टिकटॉक पर वीडियो अपलोड करता है और उसके के माध्यम से पैसा कमाता है।”


उन्होंने कहा, “वीडियो बनाने के लिए उसने शिकायतकर्ता से यह मोबाइल छीन लिया, क्योंकि फोन में अच्छी शूटिंग के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।”

पुलिस ने कहा कि आरोपी कौशाम्बी में नाजर फूड्स के कॉल सेंटर में काम करता है और उसका कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)