अमेरिका: जब टीम की शानदार जीत पर फुटबाल कोच हो गए निलंबित, जानें पूरा मामला

  • Follow Newsd Hindi On  
अमेरिका: जब टीम की शानदार जीत पर फुटबाल कोच हो गए निलंबित, जानें पूरा मामला

वॉशिंगटन | किसी कोच को तब उसके पद से हटाया या निलंबित किया जाता है, जब उसकी टीम बुरा प्रदर्शन करे, लेकिन अमेरिका में उल्टी स्थिति सामने आई है। यहां हाईस्कूल फुटबाल टीम के कोच को इसलिए निलंबित किया गया, क्योंकि उसकी टीम ने दूसरे स्कूल की टीम को विशाल अंतर से हरा दिया। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेनएज हाई स्कूल के कोच रोब शेवर को स्थानीय काउंटी के नियम ‘लोपसाइडेड स्कोर पॉलिसी’ यानी एकतरफा स्कोरलाइन नीति का हवाला देकर एक मैच के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया।

तीन साल से मौजूद नियम के मुताबिक, अगर टीम की जीत का अंतर 42 अंकों से ज्यादा का होता है तो कोच को इसका कारण बताना पड़ता है।


इस जीत के बाद शेवर को नासन काउंटी की लोपसाइडेड समिति ने बुलाया, लेकिन कोच समिति को यह बात नहीं समझा पाए कि मजबूत बढ़त के बाद भी वह अपनी प्राथमिक टीम के खिलाड़ियों को बदलने में क्यों विफल रहे।

शेवर इस नियम के तहत सजा पाने वाले पहले कोच हैं। कोच को हालांकि मैच को लेकर कोई शिकायत नहीं है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)