टीम को ओलम्पिक पदक दिलाने में मदद करना लक्ष्य : रीना खोखर

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरू, 1 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय महिला हॉकी टीम की डिफेंडर रीना खोखर ने कहा है कि आने वाले महीने उनके करियर में काफी अहम होंगे क्योंकि उनका मकसद ओलम्पिक टीम में जगह बनाना और फिर टीम को ओलम्पिक पदक दिलाना है।

खोखर भारतीय टीम के लिए अभी तक 45 मैच खेल चुकी हैं।


उन्होंने कहा, मैंने अभी तक के अपने छोट से करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं और चोटों से भी परेशान रही हूं। मैं अब हालांकि पूरी तरह से फिट हूं और मुझे अपने खेल के बारे में अच्छा महसूस हो रहा है। मैं इस अतिरिक्त साल का उपयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हूं और एक खिलाड़ी के तौर पर सुधार करना चाहती हूं।

उन्होंने कहा, मेरा पहला लक्ष्य ओलम्पिक टीम में जगह बनाना है और फिर टीम को टोक्यो में पदक दिलाना है। अगले कुछ महीने मेरे करियर में काफी अहम रहने वाले हैं और मुझे इनका अच्छा उपयोग करना होगा।

खोखर ने कहा कि एफआईएच ओलम्पिक क्वालीफायर अभी तक उनका सबसे अच्छा टूर्नामेंट रहा है।


डिफेंडर ने कहा, एफआईएच ओलम्पिक क्वालीफायर-2019 में जब हमने अमेरिका को हराया था उसके बाद जो हमारा स्वागत हुआ था वो अतुल्नीय था। हमें घर के दर्शकों से जो समर्थन मिला थो वो शानदार था।

–आईएएनएस

एकेयू/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)