तिमाही नतीजे के बाद एक साल के निचले स्तर तक गिरा यस बैंक का शेयर

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई | निजी क्षेत्र के तहत संचालित यस बैंक के तिमाही वित्तीय नतीजे आने के बाद गुरुवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर बैंक के शेयर का भाव 52-सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया।

यस बैंक के शेयर में बीएसई पर करीब 15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। यस बैंक की ओर से घोषित वित्तीय नतीजों के अनुसार, बैंक को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 113.76 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ जबकि पिछले साल की समान अवधि में बैंक का मुनाफा 1,260.36 करोड़ रुपये था।


इस प्रकार पिछले साल की तुलना में यस बैंक का मुनाफा बीती तिमाही में 91 फीसदी कम रहा।

दोपहर बाद 15.17 बजे यस बैंक के शेयर में पिछले सत्र के मुकाबले 12.90 फीसदी की गिरावट के साथ 85.75 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार चल रहा था। इससे पहले बैंक के शेयर का भाव 83.70 रुपये प्रति शेयर तक लुढ़का जोकि पिछले एक साल का निचला स्तर है।

तिमाही नतीजे घोषित होने के बाद यस बैंक के शेयर में 50 फीसदी से ज्यादा गिरावट आ चुकी है।



भाव ऊंचा होने के बावजूद जून में बढ़ा सोने-चांदी का आयात, आयात शुल्क में वृद्धि के बाद मांग सुस्त

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)