Tirath Singh Rawat New Cabinet: तीरथ मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, 11 मंत्रियों ने ली शपथ, देखें लिस्ट

  • Follow Newsd Hindi On  

Tirath Singh Rawat New Cabinet: उत्‍तराखंड के 10वीं मुख्‍यमंत्री बने तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने अपने मंत्रिमंडल का विस्‍तार कर दिया है। हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) और बंशीधर भगत (Bansidhar Bhagat) समेत 11 मंत्रियों को राजभवन में शपथ दिलाई गई। इससे पहले दोपहर में हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक (Madan Kaushik, MLA from Haridwar)  को उत्तराखंड बीजेपी (Uttarakhand BJP) का प्रमुख नियुक्‍त किया गया था।

तीरथ सिंह रावत की न्यू कैबिनेट

उत्‍तराखंड के नए मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat Cabinet Expansion) ने अपने मंत्रिमंडल का विस्‍तार कर दिया है। शुक्रवार शाम पांच बजे राजभवन में आयोजित एक समारोह में 11 मंत्रियों ने पद की शपथ ली। इनमें सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष बंशीधर भगत, बिशन सिंह चुफाल, यशपाल आर्य, अरविंद पांडेय, सुबोध उनियाल, डॉ धन सिंह रावत, रेखा आर्य, गणेश जोशी और स्वामी यतीश्वरानंद का नाम शामिल है। मंत्रिमंडल विस्‍तार में बीजेपी ने पूरी तरह से क्षेत्रीय संतुलन को साधने का प्रयास किया है। 6 मंत्री गढ़वाल मंडल से जबकि पांच मंत्री कुमाऊं मंडल से बने हैं।


7 पुराने जबकि 4 नए मंत्रियों ने ली शपथ

उत्‍तराखंड में वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में इन सभी मंत्रियों के पास सिर्फ एक साल का कार्यकाल बचा है। राज्‍यपाल बेबी रानी मौर्या ने सभी मंत्रियों को शपथ दिलाई। अरविंद पांडेय ने संस्‍कृत में शपथ ली है। चार नए और सात पुराने मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। रेखा आर्य शपथ लेने के लिए पारंपरिक कुंमाऊनी परिधान में आई थीं। डॉ धन सिंह रावत, रेखा आर्य और स्वामी यतीश्वरानंद को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार का जिम्‍मा दिया गया है। बाकी नेताओं को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।

अगले साल उत्‍तराखंड में होंगे चुनाव

उत्तराखंड में अगले साल की शुरुआत में चुनाव हैं। पिछले चुनाव में बीजेपी 70 में से 57 सीटों पर जीती थी। तब कांग्रेस सरकार की एंटी-इनकंबेंसी भी थी साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ा गया था। अब बीजेपी सत्ता में है तो बीजेपी को चुनौतियों का सामना तो करना ही होगा।

 


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)