तीरंदाज हिमानी मलिक कोरोना से संक्रमित

  • Follow Newsd Hindi On  

पुणे, 6 नवंबर (आईएएनएस)। यहां के आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में लगाए जा रहे नेशनल कैम्प का हिस्सा बनी महिला तीरंदाज हिमानी मलिक कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं।

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने एक बयान मे कहा है कि मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के मुताबिक, जो खिलाड़ी इस समय तीरांदाजी राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा हैं उनका यहां आने पर आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया गया ताकि उनका कोविड स्टेटेस पता चल सके।


साई ने एक बयान में कहा, 23 खिलाड़ियों का टेस्ट किया गया था जिसमें से एक खिलाड़ी हिमानी मलिक कोविड-19 पॉजिटिव आई हैं बाकी 22 लोग निगेटिव आए हैं।

दक्षिण एशियाई चैम्पियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता में इस समय बीमारी के लक्षण नहीं हैं, लेकिन सावधानी बरतने के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

साई ने कहा, एसओपी में जो बातें बताई गई हैं उनका पालन किया जा रहा है ताकि शिविर को सुरक्षित तरीके से आयोजित किया जा सके।


पिछले सप्ताह एक सपोर्ट स्टाफ का टेस्ट भी पॉजिटिव आया था।

–आईएएनएस

एकेयू-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)