तीरंदाज लिम्बा राम की मदद करेगा एएआई

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) ने कहा है कि वह बीमार चल रहे तीरंदाज लिम्बा राम को मदद मुहैया कराना चाहता है।

एएआई के महासचिव प्रमोद चंदुरकर ने कहा कि वह इस मामले में अध्यक्ष अर्जुन मंडा से बातचीत कर रहे हैं और इसके बाद मामले को खेल मंत्रालय के समक्ष उठाया जा सकता है।


चंदुरकर ने आईएएनएस से कहा, ” मुझे आज ही इस बारे में पता चला है और मैं अपने अध्यक्ष से बात कर रहा हूं ताकि हम तुरंत ही उन्हें किसी प्रकार की सहायता प्रदान कर सकें। पिछले एक साल से उनका इलाज भारतीय खेल प्राधिकरण साई में चल रहा है। इसलिए हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जल्द से जल्द उन तक मदद पहुंचे। ”

48 साल के लिम्बा पिछले एक साल से बीमार चल रहे हैं। मई 2019 में साई ने उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया था। साई ने साथ ही जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम कॉम्पलेक्स में उनकी पत्नी जेनी के रहने का बंदोबस्त किया गया था।

हालांकि टाइम्स आफ इंडिया ने शनिवार को बताया कि लॉकडाउन के कारण उनका इलाज नहीं हो पा रहा है। हाल के समय में वह न्यूरोसिस्टसरकोसिस से ग्रसित हैं।


– – आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)